Toyota Innova Zenix: टोयोटा कंपनी ने नई एमपीवी Innova Zenix को लंबे इंतजार के बाद बाजार में पेश कर दिया है। इसे फिलहाल कंपनी ने इंडोनेशिया के बाजार में उतारा है। वहीं कंपनी आने वाली 25 तारीख यानी नवंबर 25 को इसे भारत के मार्केट में Innova Hycross के नाम से पेश करने वाली है। कंपनी की इस नई एमपीवी के मार्केट में मौजूद Innova Crysta से बिल्कुल अलग रहने की संभावना है। इस नई एमपीवी में कंपनी आकर्षक लुक, शानदार फीचर्स, हाइब्रिड इंजन के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध कराएगी। इस नई कार को अभी हाल ही में बिना कवर के देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
इसमें मिलेगा नई तकनीक पर आधारित पॉवरफुल इंजन
इस कार में आपको 4 सिलेंडर वाला 2.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। वहीं कंपनी इसमें ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ही माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन भी देगी। इस एमपीवी में हाइब्रिड सिस्टम के साथ 20 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल सकता है।
कंपनी ने अपनी इस एमपीवी को TNGA-C प्लेटफार्म पर बनाया है। इसी प्लेटफार्म पर कंपनी कोरोला सेडान और कोरोला क्रॉस को भी बनाती है। इसमें कंपनी ने आकर्षक अलॉय व्हील लगाए हैं। वहीं इसमें कंपनी बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दमदार सस्पेंशन सिस्टम देने वाली है। इसके अपफ्रंट में क्रोम सराउंड और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक फिनिश के साथ बड़ा ट्रेपोजाइडल ग्रिल आपको मिल जाएगा।
इस एमपीवी में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी
इस एमपीवी में कंपनी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर,ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है।
Toyota Innova Hycross के डायमेंशन की बात करें तो इस एमपीवी की लंबाई 4.7 मीटर, चौड़ाई 1,850 एमएम, ऊंचाई 1,795 एमएम कंपनी रखने वाली है। इसमें 2,850 एमएम का व्हीलबेस भी आपको मिल जाएगा और इसका केबिन स्पेस भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने वाला है। यह कंपनी की एक बेहतरीन और आकर्षक एमपीवी होगी जिसकी शुरूआती कीमत भारतीय बाजार में 15 से 17 लाख रहने की संभावना है।