Upcoming SUVs In 2023: देश मे लोग अब एसयूवी को खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। अभी हाल ही में कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट्स को जारी किया है जिसमें लगभग सभी कंपनियों की एसयूवी (SUV) की बिक्री में तेजी देखी गई है। ऐसे में आने वाले साल यानी 2023 में भी कंपनियां कई नई एसयूवी को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
अगर आप भी नए साल में कोई नई एसयूवी (New SUV) को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको आने वाले साल में लॉन्च होने वाली कुछ बेहतरीन एसयूवी के बारे में बताएंगे। कई रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2023 में लगभग 10 एसयूवी बाजार में पेश हो सकती है। ऐसा कंपनियां एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री में हो रही व्रिधि को देखकर कर रही हैं।
इन 10 एसयूवी को कंपनियां साल 2023 में कर सकती हैं लॉन्च
– मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross)
– मारुति 5-डोर जिम्नी (Maruti 5-Door Jimny)
– टोयोटा एसयूवी कूपे (Toyota SUV Coupe)
– महिंद्रा थार 5-द्वार (Mahindra Thar 5-Door)- महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400)
– टाटा सफारी/हैरियर फेसलिफ्ट (Tata Safari/Harrier Facelift)
– हुंडई एआई3 (Hyundai AI3)
– हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift)
– किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos)
– होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Honda Compact SUV)
महिंद्रा एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) को कंपनी जनवरी 2023 में ही बाजार में उतारेगी। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी 15 लाख रुपये रख सकती है। इसमें आपको 39.4kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो 150bhp का पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
इसकी क्षमता महज 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने की होगी। इसमें कंपनी इलेक्ट्रिक सनरूफ, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग, ऑल-4 डिस्क ब्रेक, EBD के साथ ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स भी दे सकती है।