Tata Nano Electric: इलेक्ट्रिक मार्केट भारत में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गाड़ियों की डिमांड देख कंपनियां भी जोरो शोरो इलेक्ट्रिक कार बना रही है। हाल ही में यह चर्चा तेज हो गई थी कि जल्दी हमें टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) कार के रूप में देखने को मिलेगी। कुछ महीनों पहले रतन टाटा सर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें टाटा नैनो की पहली कार गिफ्ट के रूप में लेने हुए दिखाया गया था।
यह इलेक्ट्रिक नैनो (Tata Nano Electric) खासतौर पर रतन टाटा सर के लिए तैयार किया गया था। लोगों को इसके बाद से उम्मीद हो गई कि जल्द ही टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को आम आदमी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह टाटा की तरफ से लांच होने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।
अभी तक इस पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऑटो एक्सपर्ट ने इस कार को लेकर काफी कुछ अनुमान लगाया है। यह कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का रेंज और फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ लांच होगी। इसमें आपको वह सभी शानदार फीचर्स मिलेंगे जो टाटा कलेक्टर कार में दिए जाते हैं।
यह भी एक छोटी फैमिली के लिए बनाई जाएगी जिसमें 4 लोग बड़े ही आराम से बैठ सकेंगे। टाटा नैनो को बनाना रतन टाटा सर के लिए एक सपने की तरह था। वह हमेशा से मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक कार बनाना चाहते थे और टाटा नैनो के रूप में उनका यह सपना साकार हुआ। लेकिन लोगों ने समय के साथ इसमें दिलचस्पी को दी और इसे 2015 में बंद करना पड़ा।
अब इलेक्ट्रिक कार (Tata Nano Electric) का मार्केट बढ़ते देख अब इसे इसी सेगमेंट में लांच कर लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा। फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 या फिर 2026 तक इस इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतार दिया जाएगा। फिलहाल टाटा अपनी अल्टरोज (Tata Altroz EV) और पंच (TataPunch EV) जैसी कारों के इलेक्ट्रिक वैरीअंट पर काम कर रही है। इसके साथ ही न्यू बॉर्न इलेक्ट्रिक के तौर पर कुछ नए मॉडल्स भी निकाले जाएंगे।