नई दिल्ली: Tata Tiago Electric Car: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद है। वहीं हर दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। वहीं इसी बीच खबर है कि टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। यह इलेक्ट्रिक कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। इससे पहले भी कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया था।
बता दें कि टाटा की तरफ से पहले Tata Nexon का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक वर्जन की खूब बिक्री हुई है। Tata Nexon इलेक्ट्रिक ने भी भारतीय बाजार में काफी नाम कमाया और इस कारों को काफी पसंद किया जा रहा है, जो भारतीय लोगों की पहली पसंद है।
इसी तरह टाटा कंपनी ने अपनी शानदार Tata Tiago के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को काफी पसंद आने वाली है।
Tata Tiago Electric Car Specifications
कंपनी ने टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयरन बैटरी दी है। Tata Tiago Electric Car में 24 kwh की बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज करके 315 किलोमीटर की रेंज देती है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी वैरिएंट दिया गया है। इसके पहले वेरिएंट में 24 kwh की बैटरी दी गई है और दूसरा वेरिएंट में थोड़ा बड़ा बैटरी पैक दिया है। इसमें 19.2 kwh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 250 की रेंज मिलती है।
टाटा टियागो एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार है, जो पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसमें जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटर दी है। इस मोटर की मैक्सिमम पावर 73.75 bhp है। इस इलेक्ट्रिक कार में 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है।