नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची है। ऐसी कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक अपने ई-गाड़ियों को लॉन्च किया है। जिससे मार्केट ईवी से गुलजार है। ऐसे में ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हम यहां पर रोज लाते ऐसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के के बारे में जो आप खरीद कर अपने पॉकेट पर महगाई की मार कम सकते हैं। यहां पर आप के लिए लाए हैं 17 लाख रुपये वाली Tata Nexon EV के बारे में खास जानकारी जो आप को भारी डिस्काउंट पर मिल रही है।
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये है जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये है। ऐसे ग्राहक जो टाटा नेक्सन ईवी खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें यह महंगी लग सकती है लेकिन, चलिए हम आपको बताते हैं कि आप ई-कार को खरीदने पर भारी पैसों को सेव किया जा सकता है।टाटा नेक्सन एक्सजेड+ की बात करते हैं इसकी एक्स शोरूम कीमत 1630 लाख रुपये है, जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 1715 लाख रुपये होगी।
देखें की टाटा नेक्सन एक्सजेड+ कीमत और छूट
वही आप को यहां पर सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिऔर इलेक्ट्रिक कार इस्तेमाल करने के खर्चे के आधार पर आगे का गणित आपको बताते हैं। जिससे ग्राहक अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस कार को खरीदने पर लाखों रुपए की सेविंस की जा सकती है।
दरअसल आप को बता दें किइस पर केंद्र सरकार करीब 299,800 रुपये की सब्सिडी और इसमें कुछ राज्य सरकारें भी छूट दे रही हैं ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो आपको दिल्ली सरकार की ओर से 115 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी अब कुल डिस्काउंट 4,14,800 रुपये का हो गया अब इस कुल डिस्काउंट के बाद आपको कार का ऑन रोड प्राइस 13 लाख रुपये के करीब पड़ेगा।
ऐसे सेव होगें 49 लाख रुपये
आप को बता दें कि टाटा नेक्सन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इस कार को रोज 70 किलोमीटर चलाते हैं और पेट्रोल की कीमत 100 रुपये होती है तो आप पांच साल में लगभग 66 लाख रुपये की बचत कर पाएं अब अगर 115 लाख रुपये में से यह 66 लाख रुपये निकल दिए जाएं तो यह कार आपको 49 लाख रुपये के सेविंग होगी, आप को बता दें कि इस कैलूकेशन से आप को यह सस्ती लगने लगेगी।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी में राज्यों के आधार पर बदलाव संभव हैं ऐसे में ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले शोरूम से इसकी पूरी जानकारी जरूर लें।