नई दिल्ली: New MG Hector 2022.कम समय में भारतीय बाजार में अपना नाम का नाम कमाने वाली ब्रिटिश ऑटोमेकर कंपनी धमाल कर रही है। कंपनी अब नए अवतार में अपनी बेस्ट सेलिंग कार एमजी हेक्टर (MG Hector) को लांच करने जा रही है। कंपनी नए मॉडल में आने वाली न्यू एमजी हेक्टर (New MG Hector 2022) में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसे देखतें ही ग्राहकों का खरीदने का मन करेगा। कंपनी भारतीय बाजार में SUV कार सेगमेंट धमाल करने वाली है। जिससे मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है।
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में SUV कार भी सेगमेंट काफी बड़ा होता जा रहा है। आजकल ग्राहक 10 लाख से लेकर 20 लाख तक के बजट में आने वाली SUV कार को खरीद रहे इससे कंपनी भी इस सेगमेंट में अपनी आने अपनी कारों को अपडेट करने में लगी हुई है। इस कढ़ी में अब बताया जा रहा है कि कंपनी New MG Hector को नए अवतार में लांच करने जा रही है जिससे ग्राहकों का New MG Hector के लिए इंतजार खत्म होने वाला है।
न्यू एमजी हेक्टर का Engine & Transmission
न्यू एमजी हेक्टर (New MG Hector 2022) में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो के रूप में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन ही रहेगा। पेट्रोल हाइब्रिड मोटर 143PS की पावर और 250Nm का टार्क देगा। जबकि डीजल इंजन 170PS की पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। वही कंपनी न्यू एमजी हेक्टर (New MG Hector 2022) के माइलेज के मामले में बड़ा अपडेट करने वाली है।
ऐसा होगा न्यू एमजी हेक्टर का डिजाइन
न्यू एमजी हेक्टर को नए डिजाइन में लॉन्च किया जा सकता है। नई MG Hector में आगे की तरफ नए डिज़ाइन वाला ग्रिल, Updated bumper और slim LED DRLs दिया जाएगा। इसका ग्रिल साइज में काफी बड़ा और आकर्षक नजर आ रहा है। कंपनी इसके साइड और रियर प्रोफाइल में भी थोड़ा-बहुत अपड़ेट कर सकती है।
वही न्यू एमजी हेक्टर के केबिन में 14 इंच के नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक अपडेटेड इंटीरियर देखने को मिलेगा। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम को नेक्स्ट-जेन i-Smart तकनीक, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। इसमें पूरी तरह से डिजिटल 7 इंच का कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा।
वही न्यू एमजी हेक्टर के फीचर्स के मामले में डुअल टोन इंटीरियर थीम के साथ Advanced Driver Assistance System (ADAS) फीचर मिलने वाले है। इसके तहत एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर ड्राइवर असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
न्यू एमजी हेक्टर की लॉन्चिंग और मुकाबला
न्यू एमजी हेक्टर 2023 को दिसंबर में पेश किया जा सकता है या फिर 5 जनवरी को इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। लेकिन टीचर देखकर पता लगता है कि यह जल्द ही भारत में आने वाली है। लन्च होने के बादे में यह महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और हुंडई अल्कजार जैसी कारों को टक्कर देगी।