New Maruti Swift 2023: मारुति हमेशा से हैचबैक सेगमेंट में काफी आगे रही है। उसके सभी मॉडल्स में से उसका एक अपना ही क्रेज रहा है। अन्य हैचबैक से इसका अलग लुक और फीचर्स इसे काफी अलग बनाता है। नवंबर के महीने में इस गाड़ी के कुल 15000 यूनिट को बेचा गया था। यह संख्या इसे चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनाती है। आप भी अगर स्विफ्ट को खरीदना चाहते हैं तो फिर यह सही मौका है।
अभी मारुति अपने कारों पर बेहतरीन ऑफर दे रही है और इस समय गाड़ी खरीद कर आप अपने काफी पैसे बचा सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ इंतजार करते हैं तो कुछ ही समय में मारुति अपनी बिल्कुल नई स्विफ्ट को बाजार में लॉन्च कर देगी। फिलहाल स्विफ्ट की कीमत 5.92 लाख रुपए से शुरू होकर 9.82 लाख रुपए तक होती है।
इस कार को कुल 4 ट्रिम और 11 वैरीअंट में लॉन्च किया गया है। इसमें आपको फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है। इस 5 सीटर हैचबैक में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 88 बीएचपी का पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। बात कर इसकी माइलेज की तो यह पेट्रोल के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 30 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज देता है।
Maruti Swift की कीमत
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट की टॉप सेलिंग मॉडल Maruti Swift ZXI Plus मैनुअल वैरीअंट के साथ 9,24,146 रुपए ऑन रोड कीमत पर आती है। वही Maruti Swift ZXI Plus DT मैनुअल वेरिएंट 9,39,483 ऑन रोड कीमत पर आती है। Maruti Swift ZXI Plus का ऑटोमेटिक वैरीअंट ₹9,76,026 ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध है। वही Maruti Swift ZXI Plus का ऑटोमेटिक वैरीअंट 9,91,369 ऑन रोड कीमत पर आ जाती है। स्विफ्ट सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध कराई गई है। इसकी कीमत ₹8,74,827 हैऔर सीएनजी का टॉप मॉडल ₹9,48,507 आती है।