Maruti Suzuki SPresso: देश की सबसे प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हर सेगमेंट में अपनी कार लांच कर चुकी है। मारुति की कारों को लोगों ने काफी पसंद भी किया है। इन्हीं कारों में से एक माइक्रो एसयूवी लुक वाली हैचबैक मारुति एस्प्रेसो का स्पेस लोगों को काफी पसंद आता है। इसके डिजाइन में एसयूवी फील देख लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। मारुति के अन्य कारों की तरह इसमें भी आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है।
लेकिन फीचर्स में आज भी यह काफी पीछे है। लेकिन जब आप इसकी कीमत को देखते हैं तो फिर आप इसके नेगेटिव प्वाइंट को भी भूल जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बिल्कुल नई मारुति एस्प्रेसो के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत ₹425000 से शुरू होती है। टैक्स सब लगाने के बाद यह कार आपको ₹464000 में मिलती है। लेकिन आज हम आपको इसे 40,000 में खरीदने का उपाय बताने वाले हैं।
Maruti SPresso का फाइनेंस प्लान
मारुति सुजुकी स्प्रेसो (Maruti Suzuki SPresso) की कीमत 6.64 लाख रुपए है। लेकिन अगर आप इसे बैंक लोन के जरिए खरीदते हैं तो आपको सिर्फ ₹40,000 का डाउन पेमेंट करना होता है। इसके बाद आप 10% की वार्षिक ब्याज दर से 5 साल तक 8,984 रुपए मासिक एमआई के तौर पर भर सकते हैं। इस प्लान के जरिए यह शानदार कार आपको बेहद कम कीमत पर मिल जाएगी।
Maruti Spresso का परफॉर्मेंस
इस एसयूवी जैसे दिखने वाली हैचबैक में 998cc का BS6 इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन 5500 आरपीएम पर 50 किलो वाट का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको फिलहाल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ही विकल्प दिया गया है।
आप हाईवे पर इस कार को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी दौरा सकते हैं। लेकिन इस स्पीड पर इसकी स्टेबिलिटी थोड़ी सी कम हो जाती है। इसलिए आप इसे 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इस गाड़ी का पेट्रोल वर्जन 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वही अभी इसे सीएनजी में भी लॉन्च कर दिया गया है, जो 1 किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर का सफर तय करती है।