New Mahindra Thar: जब भी बात एसयूवी की आती है तो सबसे पहले दिमाग में महिंद्रा थार का नाम आता है यह देश की सबसे बेहतरीन ऑफरोडिंग एसयूवी मानी जाती है जैसे युवाओं में रॉयल इनफील्ड का क्रेज है वैसे ही गाड़ियों में उन्हें महिंद्रा थार पसंद आती है। महिंद्रा थार में कई खूबियां है जो इसे बेहतरीन बनाते हैं लेकिन इसके साथ इसकी कीमत आज भी कई लोगों को परेशान करती है। हालांकि अब इसका एक सस्ता वर्जन बाजार में लांच होने वाला है।
इसमें आपको वही लुक और उसे डिजाइन में कम पावर के साथ कम कीमत में यह से उपलब्ध होगी। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो महिंद्रा जल्द ही इस नए थारको लॉन्च करेगी इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलने वाला है। यह इंजन पहले भी महिंद्रा मराजो में प्रयोग किया जा चुका है और यह 117 एचपी का पावर जनरेट करता है।
इस इंजन के साथ सेक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा। अभी फिलहाल महिंद्रा थार में 2.2 लीटर का डीजल और 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है इस डीजल ऑप्शन में लॉन्च होने के बाद इस पर आपको कई प्रकार के टैक्स छूट भी दी जाएगी क्योंकि सब फोर मीटर में अगर 1.5 लीटर इंजन हो तो उसमे टैक्स छूट दिया जाता है।
नई महिंद्रा थार के सस्ते मॉडल में आपको टू व्हील ड्राइव सिस्टम ही दिया जाएगा कंपनी ने इसमें फोर व्हील ड्राइव ना देकर इसकी कीमत कम कर दी है यह एक एंट्री लेवल एसयूवी होगी जिसकी तस्वीर भी आज के समय इंटरनेट पर वायरल हो रही है इसके गियर लीवर को सेंटर कंसोल से रिप्लेस किया गया है।
Mahindra Thar 2WD की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महिंद्रा थार अगले साल जनवरी के महीने में पेश की जाएगी। हालांकि लॉन्च से पहले उसकी कीमत का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। लेकिन इसकी कीमत 10 लाख के अंदर होने वाली है। अभी बिक रही महिंद्रा थार की कीमत ₹13.50 लाख एक्स शोरूम है। ऐसे में जिम्मी (Maruti Jimny) को कड़ी टक्कर देने के लिए महिंद्रा इसे कम कीमत पर लांच करेगी।