नई दिल्ली: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2024 की पहली तिमाही में नई जनरेशन की स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च कर सकती है। ये दोनों कारें घरेलू बाजार में काफी पसंद की जाती हैं और अपने सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
बता दें कि जापान और यूरोपीय बाजारों में बिक्री शुरू होने से पहले नई-जेन स्विफ्ट अगले साल अपनी वैश्विक शुरुआत कर सकती है। कंपनी ने इस कार को YED कोडनेम दिया है। वहीं इसे K12C इंजन के विपरीत एक नया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन कोडनेम Z12E इंजन दिया जाएगा, जो 4-सिलेंडर यूनिट होगी।
नए पॉवरट्रेन के साथ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में पाई जाने वाली स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक होगी और सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करेंगी।
वहीं कंपनी हाल के ही महीनों में अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का तेजी से बढ़ा रही है। जिससे अलग-अलग सेगमेंट में ग्राहकों को अलग-अलग ईंधन वाहन से आकर्षित किया जा सके। स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से ये प्लान और आगे बढ़ेगा, क्योंकि 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर भारत में आने के बाद सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें बन जाएंगी।
आने वाली स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन ज्यादा तेजी से काम होगा, लेकिन इसे अभी सिर्फ टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कम बजट वाले ग्राहकों के लिए 1.2-लीटर K12C चार-सिलेंडर इंजन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन मिलेगा।
मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर कर रही हैं और माइलेज ARAI से भी प्रमाणित है। वैसे मौजूदा स्विफ्ट और डिजायर में 22.5 kmpl और 24.1 kmpl का माइलेज मिलने का दावा है।
आपको बता दें कि नई जेन स्विफ्ट के टेस्टिंग मॉडल को पहले ही कई बार ग्लोबल मार्केट में देखा चुका है। इसमें नई सुविधाओं और तकनीकों को शामिल करने के साथ केबिन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।