Maruti WagonR 7 Seater: मारुति भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हर साल लाखों की तादाद में इसके कारों को खरीदा जाता है। कंपनी की कारें अपनी माइलेज और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। कंपनी एसयूवी को छोड़कर हर सेगमेंट में नंबर वन कंपनी है। अब इसी मुकाम को कायम रखने के लिए मारुति जल्द ही अपनी सबसे बेहतरीन हैचबैक वैगनआर का सेवन सीटर लॉन्च करने वाली है।
इसे हाल ही में संपन्न हुए ऑटो शो में पेश किया गया था। यहां इसका लुक काफी जबरदस्त दिख रहा था। सेवन सीटर सेगमेंट में पहले ही मारुति की अर्टिगा मार्केट में धूम मचा रही है। अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक वैगनआर का सेवन सीटर लांच कर कंपनी अपने इस लैगेसी को बरकरार रखना चाहती है। हरे कलर में पेश हुई मारुति वैगनआर का यह सेवन सीटर वैरीअंट वहां पर सभी को आकर्षित करते हुए नजर आया है।
जब से इसका फर्स्ट लुक को लोगों के सामने रिवील किया गया है, सभी को उसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है। इसका लुक हैचबैक से ज्यादा एक एसयूवी की तरह लग रहा है। इस बार इस नई सेवन सीटर में कंपनी सेफ्टी का खूब ख्याल रखने वाली है। मारुति की कारें हमेशा ही सेफ्टी के मामले में फिसड्डी साबित हुई है लेकिन इस बार कंपनी इस गाड़ी से खुद को सेफ्टी में भी अच्छा बनाएगी।
Maruti WagonR 7 Seater के फीचर्स
नई वैगनआर सेवन सीटर में अर्टिगा वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसमें अर्टिगा से ज्यादा स्पेस होने वाला है। यह अपने सेगमेंट की बेहद आरामदायक कार होने वाली है। कंपनी ने फिलहाल इसकी डिजाइन को कंप्लीट कर लिया है और इससे प्रोडक्शन के लिए भेजने पर काम किया जा रहा है। इसे अगले साल भारत समेत विदेशी बाजारों में लाया जा सकता है।
इसके अलावा इस में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। फिलहाल इस पर कंपनी ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन कई एक्सपर्ट का मानना है की वैगनआर सेवन सीटर के लॉन्च होने से मारुति की सेल्स में भारी इजाफा दर्ज किया जाएगा। हो सकता है कि ये अर्टिगा को भी सेल्स में पीछे कर दे। भारत में यह गाड़ी 8 से 11 लाख रुपए के बीच लॉन्च की जाएगी।