नई दिल्ली: Maruti Suzuki WagonR Flex-Fuel: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी शानदार कार WagonR का फ्लेक्स-फ्यूल (Flex-Fuel) मॉडल का प्रोटोटाइप वर्जन शोकेस किया है। बता दें कि WagonR का Flex-Fuel मॉडल को सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन और स्थानीय मारुती सुजुकी के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और तैयार किया गया है। इसका अनावरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की मौजूदगी में किया गया।
Maruti Suzuki WagonR Flex-Fuel
यह भारत में पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार है। यह कार इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण वाले ईंधन पर चलने के लिए डिजाइन की गई है। इस कार में एडवांस इंजन मिलेगा, जो खासतौर पर इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर चलने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें नई फ्यूल सिस्टम टेक्नोलॉजी यानी इथेनॉल सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कोल्ड स्टार्ट असिस्ट के लिए हीटेड फ्यूल-रेल और इथेनॉल मात्रा का पता लगाया जा सकेगा। यह कार BS6 स्टेज- II उत्सर्जन स्टैंडर्ड का पालन करेगी।
Maruti Suzuki WagonR Flex-Fuel
कंपनी ने इस कार में फ्लेक्स-फ्यूल के प्रोटोटाइप वर्जन में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6,000 RPM पर 88.5 bhp और 4,400 RPM पर 113 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा। इंजन के 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। इसे E20 से E85 की फ्लेक्स-फ्यूल रेंज के लिए डेवलप किया गया है।
कब होगी WagonR Flex-Fuel लॉन्च
मारुती सुजुकी की तरफ से लॉन्चिग को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलसा किया है कि कंपनी 2025 तक अपना पहला फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल लॉन्च करेगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह WagonR Flex-Fuel होगी। कंपनी का कहना है कि इथेनॉल ईंधन आधारित WagonR Flex-Fuel प्रोटोटाइप सामान पावर देगी। हालांकि WagonR के पेट्रोल मॉडल की तुलना में WagonR फ्लेक्स फ्यूल मॉडल टेलपाइप जीएचजी उत्सर्जन को 79 फीसदी तक कम करने में मदद करेगा। वैसे कीमत की बात करें तो कीमत के बारे में तो इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा।