Maruti Suzuki Recall: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी 9125 वाहनों को बाजार से वापस मंगवा लिया है इन सभी मॉडल्स को 2 नवंबर से लेकर 28 नवंबर के बीच बनाया गया था इन मॉडल्स में मारुति की Ciaz, Brezza, Ertiga, XL6 और Grand Vitara शामिल है।
इस रिकॉल में ग्रैंड वितारा को देख सभी काफी हैरान है क्योंकि यह कंपनी की सबसे नई एसयूवी है। इन वाहनों को वापस बुलाने का कारण कंपनी ने सीट बेल्ट में आई खराबी को बताया है। वाहन के फ्रंट रॉ में लगे सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्ट असेंबली के चाइल्ड पार्ट्स में खराबी आई है। इसके चलते मुसीबत के समय सीट बेल्ट टूट भी सकता है। यही कारण है कि इन सभी गाड़ियों को वापस बुलाया गया है।
फ्री में बदले जाएंगे पार्ट
कंपनी ने कहा है कि इन सभी वाहनों को जांच के लिए वापस लिया गया है। इसमें लगे खराब हिस्से को फ्री में बदला जाएगा। ग्राहक इसके लिए किसी भी तरह का पेमेंट नहीं करेंगे। कंपनी के इस बयान के बाद 2 नवंबर से 28 नवंबर के बीच खरीदे गए सभी वाहन मालिकों को सर्विस सेंटर द्वारा कांटेक्ट किया जा रहा है और कुछ ग्राहक अपने आप भी सर्विस सेंटर पहुंच रहे हैं। अगर आपने भी इस बीच अपने गाड़ी को खरीदा है तो फिर अपने रजिस्टर्ड वर्कशॉप से कांटेक्ट कर सकते हैं।
बड़ा है कंपनी का लक्ष्य
मारुति सुजुकी ने 4 दिसंबर को कहा था कि इस वित्त वर्ष (फरवरी 2022 से मार्च 2023) में कंपनी 20 लाख यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफीसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया है कि कंपनी अभी अपने 3.75 लाख यूनिट पूरा करने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले भी अगस्त के महीने में आर सी भार्गव ने 2021-22 के वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बयान दिया था कि कंपनी जल्द ही अपने उत्पादन को 20 लाख मिनट तक बढ़ाएगी। हालांकि यह उत्पादन कंपनी के पेंडिंग ऑर्डर्स को पूरा करने पर निर्भर करता है जितनी जल्दी पेंडिंग मोटर्स को पूरा किया जाएगा उतनी जल्दी उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।