नई दिल्ली: Maruti Suzuki LXI WagonR CNG update. भारतीय ग्राहको के दिलों पर कम कीमत में आने वाली गाड़ियों राज करती है। इस सेगमेंट मारुती सुजुकी सबसे धाकड़ कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक कारें हैं। जिसमें से Maruti WagonR एक खास कार है जिसे कपनी 7 सीटर में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। तो वही पहले से Maruti WagonR धमाल कर रही है।
आप को बता दें कि मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की मांग को देखते हुए Maruti WagonR के सीएनजी मॉडल पर खास छूट ऑफर कर रही है। जिससे नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। किफायती दाम, बेहतरीन माइलेज तथा अच्छे फीचर्स में आने वाली Maruti WagonR को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो यहां पर इस ऑफर के जान कर कार को खरीद सकते हैं।
आप को बता दें लोग मंहगाई के बीच में कम कीमत और ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों को खरीदने का प्लान करते हैं। जिससे Maruti WagonR का CNG वेरिएंट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ख़ास बात यह है कि आप इसको मात्र 20 हजार रुपये में फाइनेंस कर घर ला सकते हैं।
देखें WagonR CNG पर जबरदस्त ऑफर
मारुती सुजूकी एलएक्सआई वैगनआर सीएनजी (Maruti Suzuki LXI WagonR CNG) मॉडल की कीमत के बारे में बात करें तो यह 6.34 लाख रुपये की है। यदि आप इसको मात्र 20 हजार रुपये देकर खरीदते हो तो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार 8% के ब्याज पर 7 वर्ष के लिए आपकी EMI 10,732 रुपये प्रति माह की बनेगी। वही कार को खरीदने पर ये लोन 7 वर्ष में आपको 2,12,959 रुपये का ब्याज देना होता है।
Maruti WagonR S-CNG में इंजन और माइलेज
नोट- ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कार पर मिल रहे लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपने सिबिल स्कोर तथा बैंकिंग स्कोर पर निर्भर करती हैं। यदि यह नेगेटिव में आता है तो बैंक इनमें अपने हिसाब से अपडेट भी कर सकता है।