नई दिल्ली: Maruti New Car: जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी 5 दरवाजों वाली 7 सीटर जिम्नी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। वहीं हाल ही के दिनों में इसके नए वेरिएंट को भी देखा गया है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि अपकमिंग जिम्नी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
देखिए Maruti Jimny के फीचर्स
बता दें कि माना जा रहा है कि Maruti Jimny का मुकबला भारत में महिंद्रा की Thar और Force Gurkha से होगा। वैसे देखा जाए तो इस समय इन दोनों ऑफ-रोड गाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी मारुती जिम्नी को खास फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी, जिससे यह उन दोनों गाड़ियों को टक्कर दे सके। आइए देखते हैं कि मारुती जिम्नी (Maruti Jimny) में कौन से फीचर्स दिए गए हैं। जिनकी वजह से ग्राहक इसकी तरफ अक्सरषित होंगे।
Maruti Jimny 7-Seater
वैसे मारुती जिम्नी (Maruti Jimny) की एक खास बात है कि इसमें एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को बिठाया जा सकता है। कंपनी Maruti Jimny को 5-डोर और 7-सीटर के साथ लाने वाली है। हालांकि ये दोनों ऑप्शन इन दोनों मॉडल में नहीं मिलते हैं। इस खासियत के यह न सिर्फ ऑफ-रोड एसयूवी होगी बल्कि एक फैमली कार की तरह उतरेगी। जानकारी के लिए बात दें कि मौजूदा समय में Thar और Force Gurkha में 4-सीटर ऑप्शन मिलता है। हालांकि कंपनी इनके ज्यादा कपैसिटी वाले मॉडल को लाने की तैयारी में है।
शहरों के हिसाब की गई है डिजाइन
टेस्टिंग के देखने से पता चलता है कि, अपकमिंग Maruti Jimny की लंबाई 4 मीटर से कम हो सकती है और इसकी ऊंचाई 1,730mm और चौड़ाई 1,645mm हो सकती है। इसमें व्हीलबेस 2,550mm मिल सकता है। इसकी लंबाई कम है जिसकी वजह से इसे शहरों में चलाना आसान होगा। इसके साथ ही तीखी ढलानों और शार्प मोड पर भी आसानी से हैंडल की जा सकेगी।
Maruti Jimny में मिलेगा दमदार इंजन
मारुती जिम्नी एक ऑफ रोड गाड़ी है, जिससे लगता है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर वाला K15C इंजन दे सकती है। यह इंजन 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं खास ट्रिम्स में 4×4 क्षमता भी मिलने की उम्मीद है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकता है।
Maruti Jimny में मिल सकते हैं कई सारे लेटेस्ट फीचर्स
फीचर्स की बात करें इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट और ज्यादा स्टोरेज स्पेस जैसे कई शानदार फीचर्स और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। इस वजह से यह कार Thar और Force Gurkha से कड़ा मुकबला करेगी। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के पहले साल में 75,000 यूनिट्स बनाने का लक्ष्य रखा है।