नई दिल्ली: देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से ग्राहक भी अब सीएनजी गाड़ियों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने पर जोर देने लगे हैं। जिससे इस सेगमेंट में काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिससे सीएनजी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कारों की सेल्स बढ़ती जा रही है, तो वही कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने धड़ल्ले से गाड़ियों को लांच करने में लगी हुई है। मारुति सुजुकी भी महिंद्रा स्कार्पियो जैसी दिखने वाली अपनी सेगमेंट में कार यानी कि ग्रैंड विटारा को सीएऩजी मॉडल में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कंपनी काफी बड़े अपडेट करने वाली है, माइलेज के मामले में सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है।
Maruti Grand Vitara को लेकर बताया जा रहा है कंपनी अगले महीने दिसंबर में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले Maruti Grand Vitara को लेकर कई बार खबरों में आ चुका है। जिससे लगता है कि कंपनी इस महीने में कंफर्म लॉन्च कर सकती है आपको बताते हैं Maruti Grand Vitara के बारे में…
आप को बता दें कि मारुती कंपनी के पोर्टफोलियों में ग्रैंड विटारा खास SUV है, जिसके सीएनजी मॉडल को लेकर काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है, मारुती Grand Vitara को फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ आने वाली मारुति की पहली SUV कार साबित होगी। मारुती सुजुकी की इस कार में स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है।
देखें मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG वर्जन की खासियतें
Maruti Grand Vitara CNG कार में 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाला है। मारुती ग्रैंड विटारा कार के इंजन 103bhp की पावर जनरेट करेगा। इस कार में रेगुलर पेट्रोल हाइब्रिड सेटअप की तुलना में CNG वर्जन थोड़ा कम पावरफुल होगा। मारुति ग्रैंड विटारा CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। इस मारुती विटारा CNG SUV का माइलेज 26.10km/kg के लगभग हो सकता है।
मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत
कीमत के मामले में कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा CNG कार की कीमत इसके पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मॉडल की तुलना में लगभग 75,000 रुपये से 95,000 रुपयेज्यादा होने वाली है। इस मिड-साइज SUV मॉडल लाइनअप की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच देखने को मिलती है। यह SUV ऑटोमैटिक वेरिएंट में आती है, जिनकी कीमत 13.40 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
साथ ही इसे डुअल-टोन पेंट स्कीम में 16,000 रुपये की एक्स्ट्रा कीमत देकर खरीदा जा सकता है। मारुती ग्रैंड विटारा CNG कार में टॉप-एंड अल्फा, जेटा + और अल्फा + वेरिएंट के विकल्प देखने को मिल सकते है।
मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG कार के स्ट्रोंन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ खास इंट्रोडक्टरी पैकेज कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। इसमें 5 साल/1,00,000 किलोमीटर (मानक 2 साल/40,000 किलोमीटर से ऊपर) की एक्सटेंडेड वारंटी और 67,000 रुपये से अधिक का ऑरिजनल NEXA एक्सेसरी पैक शामिल किया गया है।
मारुती सुजुकी ग्रैंड विटाराCNG के फीचर्स
आने वाली ग्रैंड विटारा CNG कार को आर्कटिक वाईट, ऑपुलेंट रेड, सेलेस्टियल ब्लू, ऑपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, चेस्टनट-ब्रॉन्ज़, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर मिडनाइट ब्लैक और आर्कटिक वाईट मिडनाइट ब्लैक जैसे स्टाइलिश कलर में देखने को मिलती है।