Maruti Suzuki New CNG: देश के कार बाजार में बढ़ते हुए पेट्रोल की कीमत के कारण लोग CNG कारों को खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन आज भी बाजार में कुछ चुनिंदा MPV ही मौजूद हैं जिनमें CNG का विकल्प मिलता है। आपको बता दें कि ऐसे लोग जिनका परिवार बड़ा है वे MPV कारों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको देश के बाजार में मौजूद कुछ बेहतरीन MPV कारों के बारे में जानकारी देंगे। इनमें आपको बेहतर इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। इसके अलावा कंपनी इसमें एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) CNG कार
यह कंपनी की एक बेहतरीन और लोकप्रिय MPV है। इसमें कंपनी CNG किट के साथ ही 1.5 लीटर का ड्यूलजेट इंजन उपलब्ध कराती है। यह इंजन CNG पर 87bhp का मैक्सिमम पावर और 121.5Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है की एक किलो CNG में इस कार को 26.11 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इस कार के VXI वेरिएंट की देश के मार्केट में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है। वहीं इसके ZXI CNG वेरिएंट की कीमत 11.54 लाख रुपये कंपनी ने रखे हैं। इसमें आपको बेहतर बूट स्पेस और ज्यादा केबिन स्पेस मिल जाता है।
मारुति एक्सएल 6 (Maruti XL6) CNG कार
यह कंपनी की एक प्रीमियम कार है। इसमें कंपनी ने 6 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराया है। इसमें आपको आकर्षक लुक के साथ ही आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। अर्टिगा की तुलना में ये ज्यादा प्रीमियम MPV है। इसमें भी आपको CNG किट के साथ 1.5 लीटर का ड्यूलजेट इंजन मिलता है जो CNG पर 87bhp का मैक्सिमम पावर और 121.5Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है की एक किलो CNG में इस कार को 26.32 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इसके सिर्फ एंट्री-लेवल जेटा वेरिएंट में आपको CNG का ऑप्शन मिलता है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 12.24 लाख रुपये रखी है।