नई दिल्ली:Maruti Suzuki Alto 2022. लोगो के लंबे इंतजार के बाद में आखिरकार मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार ऑल्टो को नए अवतार में लॉन्च कर सेल कर रही है, जिसमें एक से बढ़कर एक खासियतें दी गई है। कंपनी ने नए कार में नया नाम से लेकर एक्सटीरियर, इंटीरियर,इंजन और डायमेंशन आदि में बदलाव किए हैं। ऐसे में ग्राहकों यहां पर बताने जा रहे इस कार के बारे में ड़िटेल्स जिसके बाद में आप इस कार को खरीद सकते हैं।
आप को बता दें कि मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे कंपनी ने भी गजब माइलेज के साथ में मारुति ऑल्टो एस सीएनजी मार्केट में उतार दिया है। ऐसे में यहां पर बताने जा रहे इस कार के बारे में ड़िटेल्स जिसके बाद में आप इस कार को खरीद सकते हैं।
मारुति ऑल्टो एस सीएनजी का ऐसा है दमदार इंजन माइलेज
मारुति ऑल्टो एस सीएनजी को 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन ऑप्शन द्वारा संचालित किया गया है, जो 5,300 आरपीएम पर 56बीएचपी और 3,400आरपीएम पर 82.1एनएम का टार्क जनरेट करता है। सीएनजी वेरिएंट को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 33.85 किमी/किलोग्राम की ईंधन क्षमता देती है। पेट्रोल मोड में ये कार 5,500rpm पर 64bhp और 3,500rpm पर 89Nm का टार्क जनरेट करती है।
मारुति ऑल्टो एस सीएनजी के फीचर्स
Alto K10 S-CNG में रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट वाले फीचर्स के समान है। फीचर्स के तौर पर मारुति ऑल्टो एस सीएनजी में स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, स्मार्टप्ले डॉक, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और व्हील के साथ स्टील व्हील दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है।
मारुति ऑल्टो एस सीएनजी कीमत
वही कंपनी ने लो बजट में इस कार को मार्केट में उतारा है भारतीय बाजार में ऑल्टो K10 CNG की कीमत 5.94 लाख रुपये तय की गई है। इसके साथ ही ये एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है। हालांकि आप को बता दें कि कंपनी मे इस कार को सिर्फ एक वेरिएंट VXi में लॉन्च किया है।