नई दिल्ली: Mahindra Thar Problems: ऑटो बाजार में ऑफरोडिंग सेगमेंट की बात करें तो इसमें Hummer जैसे महंगी और प्रीमियम मौजूद हैं। पर इन सब में लोगों की पसंदीदा ऑफ रोडर क गाड़ी Mahindra Thar है। इस कार का लोगों के बीच काफी जबरदस्त क्रेज है। लोगों में इस कार के प्रति काफी दीवानगी है। इसी कारण से लोग इसे खरीदते समय इसकी कमियों पर भी ध्यान नहीं देते हैं। चलिए आज हम आपको महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की कुछ बड़ी कमियों के बारे में बताते हैं।
महिंद्रा थार की कमियां (Mahindra Thar Disadvantages)
रियर सीट
महिंद्रा थार में जो सबसे कमी लगती है वह है इसकी रियर सीट। इसका रियर सीट लेआउट खराब लगता है। इसमें पहुंचने के लिए काफी मेहनत यानी जद्दोजहद करनी पड़ती है। एक तरह से कहें तो पीछे पहुंचने के लिए आगे की सीट को नीचे करना पड़ता है। इसके साथ उतरने पर भी ऐसा ही पड़ता है। अगर कोई इमरजेंसी हो तो पीछे बैठा व्यक्ति जल्दी बाहर नहीं आ सकता है।
विंडोज
इसमें रियर सीट की विंडोज को खोला नहीं जा सकता है, जिससे कई लोगों के लिए समस्या होती है।
काफी कम फीचर्स होना
महिंद्रा थार में दूसरी कारों या SUV से तुलना काफी कम फीचर्स मिलते हैं। देखा जाए तो इसमें रिवर्स कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVMs, रियर वाइपर जैसे फीचर्स दिए ही नहीं हैं।
बैड राइड क्वालिटी
महिंद्रा थार ऑफरोडिंग के लिए एक बेहतर कार है और इसमें कोई दो राय नहीं हैं। पर जैसे ही रफ़्तार 100 के पार होती है वैसे ही थोड़ा संघर्ष करती हुई नजर आती है।
छोटा बूट स्पेस
महिंद्रा थार में दूसरी कार की तुलना में बूटस्पेस कम मिलता है। अगर बूटस्पेस को बड़ा करना होता है तो मिडल रो की सीट्स को फोल्ड करना पड़ता है। अब अगर आप ये कार खरीदने जाएं तो इन कमियों पर जरूर ध्यान दें। हालांकि आज के समय महिंद्रा थार काफी जबरदस्त कार है।