Maruti Grand Vitara SUV: नवंबर का महीना मारुति के लिए काफी बढ़िया रहा है। टॉप 10 में से ज्यादातर कार मारुति की ही रही है। हैचबैक सेगमेंट में बलेनो, अल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर ने पहले 4 स्थान को कब्जा लिया है। वही एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा (Maruti Ertiga) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। सेडान सेगमेंट में भी डिजायर (Maruti Dzire) के आसपास कोई भी कार नहीं आ सकी।
लेकिन एसयूवी सेगमेंट में मारुति पिछड़ गई। इस सेगमेंट में ब्रेजा एक पायदान और खिसक कर चौथे पर पहुंच गई है। वही कंपनी की नई लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा एसयूवी को टॉप सेलिंग लिस्ट में 11 स्थान मिला है। यह प्रीमियम एसयूवी इतने डिमांड के बाद भी टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है।
Maruti Grand Vitara का लंबा वेटिंग पीरियड
मारुति ने अपनी सबसे बेहतरीन एसयूवी ग्रैंड विटारा को 26 सितंबर को लांच किया था। इसके बाद से इस एसयूवी की डिमांड इतनी बढ़ गई कि अभी तक कंपनी के पास 56000 पेंटिंग आर्डर पड़े हुए हैं। लेकिन अभी भी इसकी बुकिंग खत्म नहीं हुई है। डीलरशिप ग्राहकों को डिलीवरी पर मैक्सिमम 9 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड दे रहे हैं। ग्रैंड विटारा एक्सयूवी एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपए से शुरू होकर 19.65 लाख तक जाती है। यह स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है जिसका माइलेज 27 Kmpl का है।
कम हो रहा प्रोडक्शन
कंपनी ने कहा है कि दिसंबर महीने में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के कारण प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ा है। नवंबर महीने में भी इसकी प्रोडक्शन काफी कम हुई थी। फिलहाल इस समस्या को दूर करने के लिए बहुत से प्रयास किए जा रहे हैं और इसे जोड़ ही ठीक कर दिया जाएगा।
मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) में 1462 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 100 बीएचपी का पावर और 4400 आरपीएम पर 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है। वही 5 स्पीड मैनुअल के साथ इसमें 6 स्पीड टॉप कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी दिया जा रहा है।