Hyundai Ioniq 5: हुंडई मोटर्स बहुत जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई आयोनोक 5 को भारत में लांच करेगी। इसका सीधा मुकाबला टाटा की नेक्सों ईव मैक्स और किया कि लांच होने वाली EV6 से होने वाला है। हाल ही में इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आज हम भारत में लॉन्च होने वाली इस नई Hyundai Ioniq 5 की लॉन्च के बारे में बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में आपको इसके लुक, फीचर्स, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
Ioniq 5 का रेंज और चार्जिंग
हुंडई यूनिक 5 में 72.3 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा कार रेंज निकाल सकते हैं। इस इंडियन इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी द्वारा दो पावरट्रेन में लांच किया जाएगा। इसमें गाड़ी क्रमशः पहले मॉडल में 169 एचपी का पावर और 350 एनएम का टॉर्क, यहीं दूसरे में 306 एचपी का पावर और 605 एमएम का टॉर्क जनरेट करेगा।
इसका पावरफुल मोटर इसे सिर्फ 8 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचाने में सक्षम होने वाला है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटे की होने वाली है। इसके साथ ही इसमें दिया गया डीसी चार्जर इसे 18 मिनट में ही 80 फीसदी चार्ज कर देगा।
Hyundai Ioniq 5 का लुक और फीचर्स
Hyundai ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी द्वारा जबरदस्त लुक दिया गया है। इसे देख आपको पहली नजर में ही प्यार हो जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में एलइडी हेडलैंप पीछे की तरफ एलइडी टेल लैंप, पॉप अप डोर हैंडल, ब्लैक रूफ, 20 इंच का एलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, शार्क शेप एंटीना जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें से कई इसके लुक को और भी बेहतरीन बनाते हैं।