जापानी दो टू विलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल ने 15 मार्च को भारतीय बाजार में अपनी नई 100 सीसी बाइक Honda Shine को लॉन्च किया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं Honda Shine के माइलेज, वारंटी, कीमत और कब से ग्रहकों को मिलना शुरू होगी ।
जनता से बहुत उम्मीद के साथ, होंडा ने आखिरकार बुधवार को अपनी सस्ती बाइक, होंडा शाइन 100 का अनावरण किया। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना से होगा। होंडा की शाइन, एक पिछला मॉडल, 125cc है।
Honda Shine 100cc बाइक देती है 60 kmpl की जबरदस्त माइलेज
होंडा की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम है। यह 100CC मोटरसाइकिल एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी। बाइक का माइलेज 60 किमी/लीटर होगा। मोटरसाइकिल में 1340mm-लंबा व्हीलबेस और 168mm ग्राउंड क्लीयरेंस होगा।
Honda Shine 100cc मई 2023 से शुरू होगी डिलीवरी
अगर Honda Shine की सीट की ऊंचाई की बात करे तो इसमे 768mm रखी गई है। यह 5 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। इसमें एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने Honda Shine 100 की बुकिंग शुरू कर दी है। मई 2023 से इसकी डिलीवरी दी जाएगी।
Honda Shine दे रही है आपको 6 साल की वारंटी
Honda Shine के सीईओ और प्रेसिडेंट आशुतोष ने कहा कि यह मोटरसाइकिल आपको 6 साल का वारंटी भी देती है 3 साल का स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल ऑप्शनल वारंटी ज्योति आप एक्सटेंड करवा सकते हो।