नई दिल्लीः देशभर में अब ऑटोमोबाइल कंपनियां नई-नई गाड़ियों की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं, जिसका फायदा आप भी आराम से उठा सकते हैं। देश की नहीं दुनियाभर में मशहूर टोयोटा अपनी इनोवा गाड़ी को जल्द लॉन्च करने जा रही है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। बड़ी संख्या में ग्राहक भी इस गाड़ी की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने जा रहा है। पहले इनोवा को इंडोनेशिया में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, जिसका बाद भी भारत में भी पेश किया जाना है। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ डिटेल वायरल हो रही हैं, जिससे कंपनी की मंशा का खुलासा हुआ है।
- जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग
दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में गिने जाना वाले भारतीय मार्केट में इसे टोयोटाInnova Hycross को मौजूदा Innova Crysta के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से पुष्टि की है कि इसके लिए ऑफिशियल बुकिंग 25 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसके दामों का खुलासा जनवरी 2023 में Delhi Auto Expo में किया जाना है।
- जानिए गाड़ी की डिटेल
कंपनी की लीक हुई तस्वीरों में इनोवा हारक्रॉस के साने तीन चौथाई हिस्से में देखा जा सकता है। नए मॉडल का लुक SUV स्टाइल में नजर आ रहा है। इसके अपफ्रंट में क्रोम सराउंड और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक फिनिश के साथ बड़ा ट्रेपोजाइडल ग्रिल भी मौजूद है।
जानकारी के लि बता दें कि गाडी की तस्वीर में दो अलग-अलग साइड क्रीज दरवाजों की लंबाई में फैले दिखाई दे रहे हैं। रैपअराउंड टेललैंप्स के साथ मिलते दिख रहे हैं। MPV नए डिजाइन वाले अलॉय वील्स के साथ भी नजर आएगी. नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बड़ी दिखाई देती है। इसके साथ ही इसका इंटीरियर भी बड़ा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
- जानिए बेहतरीन गाड़ी के फीचर्स
मॉडल जमाने की बेहतरीन गाड़ी टोयोटा इनोवा में शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली भारत की पहली टोयोटा गाड़ी होगी। नई 2023 Toyota Innova Hycross में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल भी दिया जाना है। इसके अलावा यह 2.0 लीटर पेट्रोल और हाइब्रिड टेक यूनिट ऑप्शन के साथ आएगी।