Car Discontinue After 2022: नया साल बिल्कुल भी हमारे सामने खड़ा है और हम उससे कुछ दिन दूर हैं। यह साल 2022 ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतरीन रहा है और कोरोना महामारी के बाद इस सेक्टर इसी वर्ष रफ्तार पकड़ी है। लेकिन अब यह रफ्तार धीमा होने वाला है क्योंकि अप्रैल महीने से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों के अंतर्गत 17 मॉडलों को बंद कर दिया जाएगा। अंदेशा है कि इन्हें कंपनी द्वारा बंद किया जा सकता है।
इससे पहले साल 2020 में सरकार ने bs6 उत्सर्जन मानक को सफलतापूर्वक लागू किया था इसे कई कंपनियों ने बेहतरीन तरह से लागू भी किया था इसी की सफलता को देखते हुए 1 अप्रैल 2023 से नए नियमों को लागू किया जाएगा। आरडीई नॉर्म्स मुख्य रूप से BS6 के आगे का प्रारूप है। RDE को पहली बार यूरोप में भी लागू किया गया है। इस नए नियम के तहत वाहन निर्माता कंपनी को उत्सर्जन मानकों को पूरा करने पर काम करना होगा।
इस नए नियम के तहत real-time ड्राइविंग उत्सर्जन स्तर की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाएगा। उत्सर्जन पर नजर रखने के लिए यह डिवाइस कैटालिटिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे प्रमुख हिस्सों पर लगातार नजर रखेगा। RDE वाहनों के द्वारा उत्पन्न हुए प्रदूषण को नाप कर उसका आकलन करता है। इस नए नियम को अगले साल लागू किया जाएगा।
नए नियमों के तहत कंपनियों को अपनी कारों के इंजन को अपडेट करना होगा। यह बदलाव कंपनियों के लिए महंगा साबित हो सकता है। इसीलिए संभव है कि कंपनी अपनी उन सभी कारों को बंद कर देंगी। जैसे ही कंपनियां इंजन को अपग्रेड करेंगी, इसका सीधा प्रभाव कारों की कीमत पर होगा और कीमत बढ़ने पर ग्राहक उस कार को खरीदना कम कर सकते हैं। यही कारण है कि कंपनियां उन कार्डों को बंद कर देगी।
ये कारें होंगी बंद
Tata Altroz (Diesel)
Mahindra Marazzo
Mahindra Alturas
Mahindra KUV100
Skoda Octavia
Skoda Superb
Renault Kwid
Nissan Kicks
Maruti Suzuki Alto 800
Toyota Innova Crsta (Petrol)
Hyundai i20 (Diesel)
Hyundai Verna (Diesel)
Honda City (Diesel)
Honda Amze (Diesel)
Honda Jazz
Honda WR V