नई दिल्लीः अगर आपका बजट कम है और आप चौपहिया गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब देर नहीं करें। देश की सबसे धाकड़ ऑटो कंपनियो में शुमार मारुति सुजुकी अब अपनी गाड़ी पर तमाम ऑफर दे रही है, जिसका आराम से आप फायदा उठा सकते हैं। मारुति सुजुकी के ऑफर के तहत आप बहुत कम रुपये में गाड़ी के मालिक बनने का सपना साकार कर सकते हैं। मारुति की बलेनो गाड़ी पर फाइनेंस प्लान मिल रहा है, जो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है, जिसकी आप आराम से खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी में फीचर्स और माइलेज भी दमदार है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।
जानिए गाड़ी की शोरूम में कीमत
धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली मारुति सुजुकी की बलेनो वेरिएंट को आप बहुत कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं। वैसे शोरूम में इसकी कीमत 7,33,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 8,32,811 रुपये तक जाती है।
वहीं, कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 8.32 लाख रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। फाइनेंस प्लान के जरिए आप 75,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदकर घर ला सकते हैं।
- इतने रुपये में खरीदकर घर लाएं गाड़ी
बैंक इस कार के लिए आपको 7,57,811 रुपये का लोन दे रहा है।बैंक इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी ले रहा है। 75 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 16,027 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 5 साल तक प्रति महीना की किस्त जमा करने होगी।
इतन हाी नहीं गाड़ी का माइलेज भी धांसू है, जो ग्राहकों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी के मुताबिक, बलेनो 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। अगर आपने यह धांसू गाड़ी अब नहीं खरीदी तो आपको पछताना पड़ सकता है।