नई दिल्ली: PMV Eas-E Electric Car Buying Guide: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची हुई है। देखा जाए तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं। अभी हाल ही में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए हैं। वहीं कई कंपनियां नए और अपडेटेड इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में पेश कर रही हैं। ऐसे ही सबसे सस्ती कार PMV Eas-E Electric सामने आई है।
बता दें कि कंपनी ने PMV Eas-E इलेक्ट्रिक कार हाल ही में लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चा है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4.79 लाख रुपये के करीब है। आप इस इलेक्ट्रिक कार को डाउनपेमेंट और ईएमआई पर आसान किस्तों के साथ खरीद सकते हैं।
20 फीसदी अमाउंट का डाउन पेमेंट
PMV इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए आप ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 20 फीसदी रकम डाउन पेमेंट के रूप में देनी होगी। बाकी की रकम को चुकाने के लिए ईएमआई के जरिए आसान किस्तों देना होगा। इसमें आपको लोन लेना होगा और लोन की अधिकतम समय सीमा 7 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
EMI ऑफर की पूरी डिटेल
इस कार की कीमत 4.79 लाख रुपये है। आप इसे खरीदने के लिए 20 फीसदी डाउनपेमेंट करना होगा। यानी आपको 95800 रुपये का भुगतान करना होगा। बाकी की रकम 383200 रुपये चुकाना होगा। यह आपको ईएमआई के जरिए चुकाना होगा। लोन की रकम चुकाने पर आपको 8 फीसदी की दर से लोन देना होगा। वहीं हर महीने 5973 रुपये की ईएमआई (EMI) देनी होगी। इसमें ब्याज की रकम 1,18,502 रुपये होगी।
बता दें कि इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का जमाना है और यह कार काफी जबरदस्त है। अगर आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन शाबित होगी। वैसे देखा जाए इतनी कम कीमत बेहतरीन कार मिल रही है और आप इलेक्ट्रिक कार खरीदकर पेट्रोल के खर्चे से भी बचेंगे। इसी के साथ आपके कार खरीदने का सपना पूरा होगा।