नई दिल्लीः इन दिनों देशभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वाहनों की लॉन्चिंग करने का काम कर रही हैं, जिन्हें लोगों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है। देश की सबसे धाकड़ कंपनी मारुति सुजुकी ने अब एक जबरदस्त गाड़ी की लॉन्चिंग कर दी है, जिसकी खरीदारी आप आराम से कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में ऑल्टो के 10 लॉन्च किया है, जिसकी खरीदारी को लोगों की लाइन लगी हुई है। इस गाड़ी के फीचर्स और प्राइस भी आपका दिल जीतने के लिए काफी है। वैसे यह सीएनजी मॉडल है, जिसका माइलेज भी दमदार है।
- जानिए कार की शोरूम में कीमत
ऑल्टो K10 की कीमत में भी ज्यादा नहीं है। इसकी शोरूम में कीमत 5,94,500 (एक्स शोरूम) रुपये तय की गी है, जिसका माइलेज भी बेहतरीन हैं। ऑल्टो के 10 के एस-सीएनजी वर्जन एक के-सीरीज 1.0 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि सीएनजी मोड पर 5300RPM पर 41.7kW की मैक्सिमम पावर और 3400 RPM पर 82.1Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर रहा है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल किया गया है। इसलिए यह कार 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सफल हो रही है।
वहीं, कंपनी के मुताबिक, मारूति ने 10 लाख से ज्यादा कारों की रिटेल सेल की है नई ऑल्टो K10 CNG से प्रदूषण को कम करने में बहुत सहायता मिलने की उम्मीद है।
- जानिए बाइक की कीमत और फीचर्स
आपको खरीदने से पलहे धांसू गाड़ी की कीमत और खूबियां जानना जरूरी है। वैसे इस वेरिएंट की कीमत3.99 लाख रुपये, LXi के लिए 4.82 लाख रुपये, VXi के लिए 5.00 लाख रुपये और VXi+ के लिए 5.34 लाख रुपये तक बैठ रही है। इतना ही नहीं इस कार को इस कार में पेट्रोल वेरिएंट के जैसे ही AUX और USB पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रूफ एंटीना, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, 2 स्पीकर और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गये हैं।