नई दिल्ली: Force Urbania van news. देश और दुनिया में गाड़ियों को लेकर अपडेट आते रहते हैं ऑटोमोबाइल कंपनियां अब ज्यादा से ज्यादा सीटर वाली कारों पर फोकस कर रही है। कंपनियां इसमें अच्छे खासे फीचर लुक डिजाइन के साथ इन वाहनों को पेश करने में लगी हुई है। आने वाले समय में भारतीय मार्केट में आने वाली है जिसमें 5 नहीं, 10 नहीं बल्कि पूरे 17 लोग सफर कर पाएंगे जी आप सही सुन रहे हैं। ये कमाल फोर्स मोटर्स करने वाली है। कंपनी एक वर्ल्ड-क्लॉस वैन पर काम कर रही है।
आप को बता दे कि फोर्स मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म T1N (कोडनेम) को पेश किया था। हालांकि कोरोना महामारी के चलते कंपनी को अपना प्लान को अपडेट करना पड़ा है। जिससे इस वैन के लॉन्च में देरी हो गई। कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को अब अर्बानिया (Urbania) नाम दिया है। इस वैन के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और कुछ ख़ास फीचर्स को भी पेश किया है।
दरअसल फोर्स मोटर्स बाजार में एक और नए वैन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का कहना है कि नेक्स्ट जेनरेशन शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म Urbania का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है, इसके अलावा तीन अलग-अलग सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाले इस वैन का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है। कंपनी ने बताया है कि इस वैन में वर्ल्ड-क्लॉस फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो कि एक साथ 17 लोगों के सफर को आरामदायक और बेहतर बनाएंगे।
इस वैन में एक से बढ़ कर एक वर्ल्ड-क्लॉस फीचर्स दिए जा रहे हैं। वही इस वैन का वीडियो में देखा जा सकता है किम वैन के एक्सटीरियर और इंटीरियर खास है। ये पहली फुली ग्राउंड-अप, मॉड्युलर पैनल वैन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। सेफ्टी के तौर पर इसमें हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), वेंटिलेटेड डिस्क जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
कंपनी इस वैन को तीन वेरिएंट्स में पेश कर रही है, जिसमें शॉर्ट व्हीलबेस (चालक के अलावा 10 यात्री), मीडियम व्हीलबेस वर्जन (चालक के अलावा 13 यात्री) और सबसे बड़ी लांग व्हीलबेस वर्जन में चालक के अलावा 17 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं।
Force Urbania van में होगा ऐसे दमदार इंजन
कंपनी Force Urbania van में दमदार इंजन देने वाली है। कंपनी ने इस वैन में मर्सिडीज़ बेन्ज़ से सोर्स किया गया FM 2।6 CR ED TCIC डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 115 HP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
एक से बढ़ कर एक Force Urbania van में होगें ये फीचर्स
Force Urbania van के फीचर्स के मामले में व्यक्तिगत AC वेंट्स, रिक्लाइनिंग सीट्स, पैनोरमिक विंडो, रीडिंग लैंप, USB पोर्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग कॉलम, एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया कॉकपिट, डैशबोर्ड माउंटेड गियर लीवर, बिल्ट-इन ब्लूटूथ और कैमरा इनपुट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, इंजन स्टार्ट-स्टॉप और रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।