TVS NTorq: टीवीएस के स्कूटर्स या फिर बाइक दोनों ही काफी दमदार और माइलेज से भरपूर होते हैं। कंपनी के स्कूटर लाइन अप में सालों से बिक रही टीवीएस एनटॉरक इसी का एक उदाहरण है 125cc सीमेंट का यह पॉपुलर स्कूटर अपने डिजाइन और पावर के लिए प्रसिद्ध है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अन्य शानदार शानदार फीचर्स मिलते हैं।
TVS NTorq कीमत और इंजन
टीवीएस एनटॉरक (TVS NTorq) में 124.79 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत ₹85427 से शुरू होकर ₹106790 तक जाती है। टीवीएस एनटॉर के 6 वैरीअंट और 14 रंग बाजार में उपलब्ध है। इसके रंग बेहद ही आकर्षक है और लोगों को काफी पसंद आते हैं। अगर आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो सिर्फ ₹10000 में यह स्कूटर खरीद सकते हैं चलिए जानते हैं।
TVS NTorq फाइनेंस प्लान
टीवीएस एनटॉरक (TVS NTorq) वैसे तो एक लाख स्कूटर है लेकिन आप उसे 10000 की डाउन पेमेंट प्रखंड सकते हैं बाकी के बचे राशि को बैंक फाइनेंस करेगी। ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो आपको बचे हुए राशिफल 9.7% की ब्याज दर से ₹2761 का मासिक ईएमआई भरना होगा। इस लोन अवधि 3 वर्ष की होने वाली है।
टीवीएस एनटॉरक (TVS NTorq) में आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ आगे और पीछे डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट, कंफर्टेबल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ा फ्यूल टैंक, नेविगेशन जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। यह पावरफुल स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 56 किलोमीटर तक का माइलेज देती है, जो बहुत ही खास है। लोग इसे इसके पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए खरीदते है और एनटॉरक उन्हें निराश नहीं करती है।
TVS NTorq के सभी रंग
टीवीएस एनटॉरक 125cc स्कूटर को कुल 14 कलर में उपलब्ध कराया गया है। इनमें से 5 ड्यूल कलर ऑप्शन है और बचे 9 सिंगल कलर ऑप्शंस में आते हैं। इन रंगों में मैटेलिक ब्लू, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक रेड, कॉम्बैट ब्लू, स्टेल्थ ब्लैक रेस, रेड ब्लैक रेस, एडिशन रेड रेस, एडिशन येलो, अमेजिंग रेड, लाइफ इन ग्रेट रेड, मैटेलिक ब्लू (डिस्क), मैटेलिक ग्रे (डिस्क) और नियॉन कलर शामिल है।