नई दिल्ली:unique one wheel e-scooter. देश में अभी व्हीकल सेगमेंट अभी नया है, तो यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों से लेकर स्टार्टअप अपने हाथ आजमा रहे हैं। जिससे आए दिन यहां पर एक से बढ़कर एक ईलेक्ट्रिक कार, स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रहे हैं। तो वही ऐसे शख्स जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कुछ क्रिएटिव आइडिया के जरिए अनोखे ईवी भी पेश कर रहे हैं। जिसकी चर्चा देखते ही बनती है। वही हाल के दिनों में ऐसी एक पहिए वाला अनोखा ई- स्कूटर चर्चा में हैं। जिससे एक कटेंट क्रिएटर ने बनाया है। आप भी इसके बारे में और लुक और डिजाइन को देखते वाह कहेगें।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने वाले क्रिएटिव में एक वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी आसानी से सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्क्रैच से बनाया गया है। आपको बता दें किसी स्कूटर की पूरी डिजाइन कार्डबोर्ड से की गई है, ताकि अगर इसमें कहीं कुछ परिवर्तन करना हो तो इस में दिक्कत ना हो।
एक पहिए वाली स्कूटर को कैसे बैलेंस किया?
वही लोग आश्चर्यचकित हो जाते है कि कैसे एक पहिए के ऊपर इस स्कूटर को बैलेंस किया गया है जबकि इस स्कूटर में एक हैंडल का भी प्रयोग किया गया है जो कि इसी व्हील के ऊपर लगाया गया है। आप को बता दें कि इस स्कूटर में एक सेंसर का महत्वपूर्ण योगदान है इस सेंसर की मदद से यह स्कूटर एक बैलेंस की स्थिति में बना रहता है। 1 पहिया लगे होने के बावजूद भी यह स्कूटर सेंसर द्वारा आसानी से खड़ा रहता है।
वही इसके और भी डिटेल्स की बात करें तो इसमें एक्सीलेंट करने के लिए इसमें थ्रोटल भी लगाया गया है जोकि इलेक्ट्रिक मोटर को इसके थ्रोटल से जोड़ा गया है जो इसमें स्पीड देने का काम करता है, और इसके बाद यह एक पहिए वाला स्कूटर रोड पर दौड़ने लगता है |
वही सेंसर के तार का 61 पहियों से भी जुड़ा होता है, और दूसरा सेट थ्रोटल केबल से जुड़ा होता है। जिसके बाद पूरे स्कूटर को पीले रंग से पेंट किया गया है।