नई दिल्ली: TVS Raider 125: ऑटो बाजार में TVS कंपनी ने जबरदस्त बाइक उतार रखी हैं। आपको इसकी एक से बढ़कर बाइक किफायती कीमत पर मिल जाएंगी। अभी हाल ही में टीवीएस ने अपनी शानदार बाइक TVS Raider 125 को नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया। आपको जानकारी के लिए बात दें कि कंपनी ने अपनी इस 125 cc बाइक को पिछले साल लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे कंपनी ने फिर से अपडेटेड फीचर्स के लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार इसमें कई सारे अपडेट किए।
आपको बता दें कि टीवीएस रेडर 125 CC अपने सेगमेंट में जबरदस्त बाइक में से एक मानी जाती है। अब अपडेट के साथ लॉन्च होने के बाद यह बाइक जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है। इस बाइक में आपको जबरदस्त माइलेज मिलेगा और साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
TVS की नई बाइक का लुक
टीवीएस रेडर 125 लुक में काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लगती है। इस बाइक का डिजाइन देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टीएफटी डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
TVS Raider 125 Price And Down Payment And EMI
टीवीएस रेडर 125 बाइक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। वेरिएंट के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग-अलग है। इसके साथ ही इनके डाउन और EMI में भी फर्क देखने को मिलेगा।
देखे इस बाइक की अलग अलग वैरिएंट में कीमत और EMI प्लान और डाउन पेमेंट प्रोसेस
Variant On Road Price Loan Duration Interest Rate Down Payment EMI
Disc Variant 1.04 Lakh Rupees 3 Years 10 % 12000/- 3100/-
Drum Variant 1.10 Lakh Rupees 3 Years 10 % 12000/- 3250/-
Smart X Connect 1.15 Lakh Rupees 3 Years 10 % 15000/- 3450/-
TVS Raider 125 Design And Features
इस बाइक के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत सारे जबरदस्त फीचर्स और धांसू डिजाइन देखने को मिलता है। यह बाइक एक स्मार्ट बाइक के सेगमेंट में आती है, जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट डिस्प्ले, कालिंग कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।
TVS Raider 125 Power And Engine
कंपनी ने इस बाइक में 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा कर सकता है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे।