नई दिल्लीः आधुनिक जमाने में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। लोगों की जरूरतों को परखते हुए ऑटो कंपनयों ने भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है, जिन्हें ग्राहकों का रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से बचने के लिए लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना शुरू किया है।
सरकार भी प्रदूषण को कम करने के लिए अब इलेक्ट्रिक वाहन को ही रफ्तार देने में लगी है। इन दिनों कई कंपनियां ऐसी हैं, जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर धमाल मचा रहे हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। देश की बड़ी कंपनियों में गिने जाने वाली ओला अब अपने इलेक्ट्रिक स्कटूर पर बेहतरीन ऑफर दे रही है।
वैसे तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण भारत में अनेकों कंपनियां कर रही हैं, जो दिन रात जी जान से लगी हुआ हैं। ओला अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में भारत के लिए नंबर 1 है। हाल ही में ओला के 1 लाख मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का भी आंकड़ा पार क्रॉस कर लिया है।
- OLA S1 प्रो स्कूटर की खासियत जीत रही दिल
धाकड़ ऑटो कंपनी OLA की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। रेंज ऐसी कि एक बार चार्ज होकर 170 किलो मीटर की दूरी तय करता दिख रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 अलग अलग शानदार कलर कॉम्बो के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि इसकी बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स तो मानो कमाल ही कर रहे हैं। सबसे शानदार फीचर कि इसे चलाने के लिए किसी चाबी की जरूरत नहीं है। इसे स्टार्ट करने के लिए आपको बस पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
- जानिए स्कूटर की कीमत
स्कूटर में बड़ी डिस्प्ले के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें आप कॉल और एसएमएस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें मैप की भी सुविधा भी प्राप्त हो रही है।
अगर इसकी कीमत की बात करें तो सुविधा के हिसाब से ज्यादा नहीं है। OLA S1 प्रो 1,15000 रुपये के शुरुआती दाम में आती है। आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीद पर सरकारी सब्सिडी भी दी जाती है। इस सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं।