Royal Enfield Super Meteor: देश की दिग्गज क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मिलान में आयोजित हुए 2022 EICMA में अपनी बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को पेश किया था।
फिर इसका डेब्यू भारत में गोवा में आयोजित राइडर मेनिया में हुआ। कंपनी इसे जनवरी 2023 के शुरुआती हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। लेकिन आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलास नहीं किया गया है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में कंपनी की इस मोस्ट अवेटेड बाइक के 5 फैक्ट बताएंगे।
1. कंपनी अपनी बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को दो वेरिएंट्स क्रमशः स्टैंडर्ड और टूरर के साथ बाजार में उपलब्ध कराएगी। इनकी कीमत क्रमशः 3.5 लाख रुपये और 4 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है। यह देश में रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक होने वाली है।
2. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी एस्ट्रल (ब्लैक, ब्लू, ग्रीन) और इंटरस्टेलर (ग्रे और ग्रीन) कलर स्कीम के साथ बाजार में उतारेगी। वहीं, इसके टूरर वर्जन को सेलेस्टियल (रेड और ब्लू) कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके टूरर वेरिएंट में बड़ी विंडस्क्रीन और पीछे बैठने वाले के लिए बड़ी सीट कंपनी ऑफर करेगी।
3. RE के 650cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन हुई Royal Enfield Meteor 650 कंपनी की तीसरी बाइक होने वाली है। हालांकि, इसमें कंपनी ऑल न्यू चेसिस उपलब्ध कराने वाली है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 2260mm, 890mm और 1155mm होने वाली है।
4. इसमें आपको 1500mm का व्हीलबेस और 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। इस बाइक के सीट की हाइट 740mm रखी गई है। इसका कर्ब वेट 241 किग्रा (90% फ्यूल और ऑयल के साथ) रखा गया है। इसमें आपको 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
5. कंपनी अपनी इस बाइक में 648 सीसी का एयर एंड ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगाने वाली है। इसमें लगने वाली इंजन की क्षमता 7,250rpm पर 47bhp की मैक्स पावर और 5,650rpm पर 52Nm पीक टार्क जेनरेट करने की है। इसमें आपको 6-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।