नई दिल्लीः मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में गिनी जाती है, जिसे बाजार में ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी बढ़िया मिलता है। अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। मारुति अब एक ऐसा मॉडल लेकर आई है, जो बिना पेट्रोल-डीजल के रफ्तार भरता नजर आएगा। मारुति सुजुकी ने अब ऑल्टो के 10 सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है, िजसे मार्केट में बेहतरीन सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। मानाा जा रहा है कि इस गाड़ी का माइलेज और फीचर्स भ जबरदस्त हैं। कंपनी के मुताबिक नई मारुति ऑल्टो के10 33.85 किमी प्रति किलोग्राम के माइलेज का दावा किया जा रहा है।
- कीमत भी नहीं ज्यादा
मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी मॉडल है, जिसे बाजार में बेहतरीन सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत कितनी होगी तो यह भी आपको जानना जरूरी है। कंपनी के मुताबिक, न्यू ऑल्टो के 10 सीएन की कीमत 5.94 लाख रुपये तय की गई है। यह कार अपने पेट्रोल VXi वेरिएंट से 95,400 रुपये ज्यादा महंगी है। नई ऑल्टो के10 सीएनजी के साथ मारुति की कुल 13 कार अब सीएनजी मॉडल में भेजी जा रही हैं।
- जानिए गाड़ी के फीचर्स और पावर
जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो K10 CNG में K सीरीज का 1 लीटर इंजन शामिल किया गया है, जो CNG के साथ 56 बीएचपी का पावर और 82 एनएम का टार्क जनरेट करता दिखाई दे रहा है। पेट्रोल मोड में यही इंजन 64 बीएचपी का पावर और 89 एनएम का टार्क जनरेट करने में सफल हो गये हैं।
वहीं, फीचर की बात करें तो स्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वेरिएंट की तरह, CNG वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसी फीचर्स शामिल किए गए हैं।