नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के दौर में हर कोई ऐसा टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं, जिससे कम रुपये में ही ज्यादा यात्रा तय कर सके। अगर आप बेहतरीन स्कूटर की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही बढ़िया साबित होने जा रही है। वैसे भी इन दिनों भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह आसमान चढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतें हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें। आप बहुत कम रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदकर ला सकते हैं, जिसका माइलेज ग्राहकों के दिल पर राज कर रहा है। यह स्कटूर आपको मात्र मात्र 10 रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर तक सैर कराएगा।
- जानिए स्कूटर के फीचर्स
कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक भी लोगों की धड़कन बना हुआ है। इसमें कंफर्टेबल सीट के साथ पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी शामिल किया गया है। साथ ही स्कटर में डुअल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड में जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी कई सुविधाएं शामिल की गई हैं।
- जानिए कोमाकी स्कूटर की रेंज
ऑटो मार्केट का धांसू स्कीटर को लेकर दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 80-100 किमी तक दौर सकती है। कोमाकी के मुताबिक, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 1.8 से 2 यूनिट बिजली का खर्च आएगा। अर्थात यदि आप 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली के साथ कैलकुलेट करें तो 10 रुपये के खर्चे के बराबर आता है। एक बार चार्ज करने पर 100km का सफर का सफर आप आराम से तय कर सकते हैं.
- जानिए स्कूटर की कीमत
वहीं, कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के शुरुआती दाम करीब 79,000 रुपये तय किए गए हैं। इसके अलावा आप इससे जुड़ी पार्टनर बैंक के साथ फाइनेंस प्लान भी कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई सारे खास ऑफर देखने को सकती है।