नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। ईवी सेगमेंट में ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आप के लिए यहां पर हम लाए ऐसे स्कूटर के बारे में जानकारी जो अपने स्टाइलिश लुक दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है दरअसल हम बात कर रहें हैं कोमाकी इलेक्ट्रिक की नई Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में…
आप को बता दें कि कोमाकी इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में दबदबा बढ़ता ही जा रहा है, जिससे यहां पर कंपनी को ग्राहकों को अच्छ रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर है, जो अच्छे लुक और डिजाइन के लिए पंसद किए जा रहे है।
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और डिजाइन
कंपनी ने ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक नई अंदाज में पेश किया है जिससे लोग और भी आकर्षित हो। वही लो बजट में होने के बाद भी Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं, जिसके साथ क्रोम का भी उपयोग किया गया है। इसमें कंफर्टेबल सीट दी गई है और पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी है।
कम्पनी ने इस स्कूटर को 4 अलग-अलगब्लैक (Black), रेड (Red), ग्रे (Grey) और ग्रीन (Green) कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक और रेंज
कंपनी के दावे के अनुसार, Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 80 से 100 KM तक की दूरी तय कर सकता है। कोमाकी ने दावा किया है कि बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.8 से 2 यूनिट का खर्चा आने वाला है। अगर हम करीब 5 रुपये प्रति यूनिट भी समझें तो आप 10 रुपये के खर्चे में 100KM का सफर तय कर सकते है।
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत
Komaki ने अपने इKomaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 79,000 रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च किया है।