नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलन को देखते हुए। एक से बढ़कर एक ईवी मेकर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच करने का काम कर रही है, ईवी सेगमेंट में ई-कार, बाइकें और स्कूटर तेजी से लॉन्च हो रहे हैं। जिसमेसबसे ज्यादा ईवी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया है। तो वही बढ़ते प्रदूषण और महंगी होती पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से लोग ईवी की ओर से हो रहे हैं। ये भी कहा जा सकता है कि कम माइलेज वाली गाड़ियों की ओर लोगों का मोहभंग हो गया है। ऐसे में अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है । रोजाना नई नई कंपनियां मैंने फीचर्स ऑफ दमदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर रही हैं ।
आज हम यहां पर ऐसे Electric Scooter के बारे में बात कर रहें जो अपने खास लुक और डिजाइन के वजह से चर्चा में रहता है। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं Kabira Mobility के Kabira Intercity AeolusElectric Scooter के बारे में जिसे कंपनी हाल ही में लॉन्च किया है।
देखें Kabira Intercity Aeolus बैटरी पैक और रेंज और मोटर फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली Kabira Mobility द्वारा लांच किया गया हाल ही में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शानदार लुक फीचर्स लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रही है । यह स्कूटर लंबी रेंज के साथ आपको 60V 35Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलेगी । इस Kabira Intercity AeolusElectric Scooter में आपको 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड का मजा भी मिलेगा । एक बार फुल चार्जिंग करने पर आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 110 किलोमीटर का रेंज कवर कर सकते हैं ।
देखें Kabira Intercity Aeolus Electric Scooter फीचर्स
Kabira Intercity Aeolus Electric Scooter में आपको फास्ट चार्जिंग के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल मीटर, राइड स्टैटिक्स, रिमोट स्टार्टअप, एलइडी रेड लाइट, सेल्फ स्टार्ट बटन, एंड लाइव ट्रैकिंग, जिओ फेसिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जैसी अन्य बहुत सारी फीचर्स मुहैया कराई गई है ।
Kabira Intercity Aeolus Electric Scooter कीमत
Kabira Intercity Aeolus Electric Scooter कीमतकी भारतीय बाजारों में फिलहाल कीमत ₹71490 एक्स शोरूम से शुरू होती है । वही इसमें सभी तरह का टैक्स मिलाकर इलेक्ट्रिक स्कूटी आपको ऑन रोड ₹84615 रुपए में मिल जाएगी ।
वही खास बात ये हैं कि Kabira Intercity Aeolus Electric Scooter कीइस कीमत में आपके शहर अनुसार कम ज्यादा हो सकता है।