नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाबड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ईवी खरीदने के लिए मौजूद है तो वही एक और कंपनी ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिससे मार्केट में पहले से मौजूद ई-स्कूटर कंपनियों में हलचल मच गई है।
आप को बता दें कि मार्केट में पहले से मौजूद ओला इलेक्ट्रिक, ईथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक आदि जैसी कंपनियों से मुकाबले में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप iVOOMi Energy धमाकेदार पेशकश कर दी है। कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई सीरीज़ को लॉन्च किया है। जिसकी ड्राइविंग रेंज कंपनी ने एक बार में फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक बताई है।
iVOOMi Energy S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और ऑफऱ
iVOOMi Energy S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एस1 80, एस1 200 और एस1 240 को लॉन्च किया है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होकर 1.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी 1 दिसंबर से कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वही ग्राहकों के लिए अच्छी बात ये हैं कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर धांसू फाइनेंस ऑफर भी दे रही है। जिससे ग्राह आसान किस्तों में फाइनेंस भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने महज 2,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। कंपनी जीरो डाउन पेमेंट के साथ 100 प्रतिशत फाइनेंस सुविधा भी ऑफर कर रही है।
देखें iVOOMi Energy S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर ऑप्सन
iVOOMi Energy S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर नया वेरिएंट कुल तीन रंगों में आता है, जिसमें पिकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक शामिल है।
जानिए iVOOMi Energy S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक और रेंज
iVOOMi S1 240 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे हाई रेंज वाली स्कूटर है। इसमें कंपनी ने 4.2kWh की क्षमता का ट्वीन बैटरी पैक को लगाया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। वहीं S180 वेरिएंट में कंपनी ने 1 ।5kWh की क्षमता का बैटरी दिया गया है जो कि 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।
S1 के सभी वेरिएंट्स में तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें इको, राइडर और स्पोर्ट शामिल है।इसकी टॉप स्पीड 50 से 53 किलोमीटर प्रतिघंटा है और महज 3 .5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि, S1240 की बैटरी महज 3 घंटे में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इन फायर रेजिस्टेंट बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। कंपनी ने स्कूटर मं स्वैपेबल बैटरी दी है। जिसे ग्राहक आसानी से घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर दे रही है।