नई दिल्लीः आपका बजट कम है और आप बेहतरीन बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप बहुत ही कम रुपये में जबरदस्त बाइक खरीदकर घर ला सकते हैं। इन दिनों ऑटो कंपनियों की ओर से धाकड़ ऑफर दिये जा रहे हैं, जिसके तहत कम रुपये खर्च कर ही धाकड़ बाइक की खरीदारी करने का सपना साकार कर सकते हैं।
बेहतरीन कंपनियों में गिने जाने वाली होंडा की हाइनेस CB350 एनिवर्सरी एडिशन बाइक की जो इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। आप इस बाइक को कम रुपये रुपये शोरूम में जमा कर भी खरीदकर आराम से ला सकते हैं। बाइक का लुक और फीचर्स ऐसे हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। कुछ दिन पहले ही इस बाइक को लॉन्च करने का काम किया गया था।
- जानिए बाइक की कीमत
धाकड़ कंपनी होंडा की हाइनेस CB350 एनिवर्सरी एडिशन का लुक देखकर ही ग्राहक दिल खुश कर रहे हैं। वैसे इस बाइक को आप मार्केट से आराम से कम रुपये में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं। इसे खरीदने के लिए वैसे आपके पास 2.36 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। मगर ऑफर के तहत आप इसे आराम से 30,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदकर आराम से घर ला सकते हैं। कैलकुलेटर के अनुसार, बैंक इस बाइक के लिए 2,06,702 रुपये का लोन मिलता है, जिस पर 6 Percent Annual Rate से Intrest लिया जाएगा।
- हर महीना देनी होगी इतनी ईएमआई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 30 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के बाद आपको हर महीना फिर किस्त जमा करनी होगी। लोन चुकाने की अवधि 3 साल तक हर महीने 6,288 रुपये की Monthly EMI चुकानी पड़ती है।
Honda Bike 45 माइलेज के साथ 30 हजार रुपए में घर लाये होंडा की शानदार इंजन और डिजाइन वाली क्रूजर बाइक बाजार में गदर मचा रही है।