नई दिल्ली: अभी की बात करें तो रॉ़यल इनफील्ड की बाइक काफी फेमस हैं, जो गजब लुक डिजाइन और दमदार इंजन के साथ आती है, तो वही लोग रॉ़यल इनफील्ड की इन बाइक को भूलने वाले हैं क्योंकि एक और बाइक मेकर कंपनी 500cc में जबरदस्त Bike को लॉन्च करने वाली है, जिसके बारे में कई बार डिटलेस सामने आए है।दरअसल यहां पर बात हो रही है Honda के आने वाली न्यू 500cc की जबरदस्त बाइक के बारे में।
आप को बता दें कि मार्केट में रॉ़यल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए होंडा 500cc दमदार इंजन में Honda CL500 ला रही है। कंपनी ने अपनी एक धांसू बाइक से पर्दा उठाया है. जिसमें कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं।
बता दें कि, Honda CL500 बाइक 60 और 70 के दशक की CL मोटरसाइकिलों से प्रेरित है। मोटरसाइकिल निर्माता का मकसद ऑफ-रोड डायनामिक्स वाली एक हल्की बाइक लॉन्च करना है। बाइक को ऑफ-रोड पर अच्छा प्रदर्शन करें साथ ही शहरों में राइडिंग करने योग्य होना चाहिए। और यहां तक की बाइक का अच्छा माइलेज भी हो, जिससे बाइक को ग्राहक खरीदने के लिए दौड़ पड़े।
हौंडा CL500 बाइक की कीमत
आने वाली हौंडा CL500 बाइक की कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी है। होंडा CL500 की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। होंडा पहले से ही CB500F, CB500R, Rebel 500 और CB500X को बाजार में बेचती है। इस हिसाब से CL500 इस सेग्मेंट में पांचवीं मोटरसाइकिल है।
देखें कैसी है हौंडा CL500
कंपनी ने हौंडा CL500 बाइक में ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मैन फ्रेम का इस्तेमाल किया है। बाइक में सस्पेंशन के लिए लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन लगाए गए हैं। इस बाइक में फ्रंट में 41 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं।
वही Honda CL500 बाइक के आगे का पहिये में 19-इंच का टायर और पीछे के पहिए में 17-इंच का टायर दिया गया है। इसमें होंडा ब्लॉक-पैटर्न टायर का इस्तेमाल कर रही है। Honda CL500 बाइक में ब्रेक फ्रंट और रियर में एबीएस मॉड्यूलेशन की सुविधा है।
हौंडा CL500 बाइक में ऐसा दमदार इंजन
हौंडा CL500 बाइक में 471 सीसी का पैरलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 46 पीएस की पॉवर और 43.4 एनएम का टार्क जनरेट करता है। हौंडा बाइक के CU को विशेष रूप से CL500 के लिए ट्यून किया गया है। बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स भी असिस्ट/स्लिपर क्लच के साथ देखने को मिलता है।
Honda CL500 बाइक के सीट की ऊंचाई 790 मिमी रखी है। हैंडल बार ऊंचे हैं, ताकि राइडर ट्रेल राइडिंग के दौरान उन्हें पकड़ सके, टैंक पैड भी हैं ताकि राइडर फ्यूल टैंक को पकड़ सकता है। हौंडा बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हौंडा CL500 मोटरसाइकिल का मुकाबला Royal Enfield की Scram 411 बाइक से हो सकता है।