नई दिल्ली: Hero splendor plus self start. अब पहले वाला समय चला गया है कि यूज्ड गाड़ियों को खरीदने का ऑफर को पता करने में जगह-जगह भटकना पड़ता था। आज के समय में घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप में एक क्लिक से सारी जानकारी आ जाती है। ऐसे में आप भी अपने लिए इन दिनों में कोई खास बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर ऐसा ऑफऱ लाए हैं। जिससे 80 हजार वाली बाइक को मात्र 17 हजार रूपये में खरीद सकते हैं, और वो भी सेल्फ स्टार्ट वाली Hero की बाइक।
दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों सेल हो रही है। जिसमें सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प बाइक सेल करती है। जिसमें कंपनी की Hero की सेल्फ स्टार्ट वाली Splendor Plus धमाल मचा रही है। हर कोई बाइक को खरीदना चाहता हैं। हालांकि आप को बता दें कि मार्केट में इस समय गाड़ियों के दाम बढ़ रहे हैं। जिससे नई बाइक को खरीदना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोग यूज्ड गाड़ियों की ओर जा रहे हैं। ऐसे में आप भी पैसे को सेव कर यूज्ड बाइक को खरीदने का ऑप्सन चुन सकते हैं।
droom.in से मिल रही मात्र 17500 रूपए में ये धांसू बाइक
हाल ही में droom.in पर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। यहां पर हीरो की यह 2010 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक फर्स्ट ओनर है और 17500 रूपए में बिकने के लिए लिस्ट हुई है। यह बाइक पेट्रोल वेरिएंट है और अहमदाबाद लोकेशन पर है। वही बाइक में ख़ास बात ये है कि इसमें न्यू टायर और पूरी तरह से नई जैसी लगती है। एक हाथ रही हुई बाइक का तो वैसे भी कोई मुकाबला नहीं है। यह बाइक 22 हजार किलोमीटर चली हुई है और फर्स्ट ओनर है।
कैसे खरीदें ऐसी चमचमाती यूज्ड बाइक
आप को बता दें कि आज के समय में भारतीय बाजार गाड़ियों से गुलजार है, ऐसे में ग्राहकों के लिए droom.in, www.bikedekho.com जैसी कई ऑनलाइन पोर्टल काम कर रही है। जिससे यहां पर इन भरोसेमंद पोर्टल पर जाकर गाड़ी को खरीद सकते हैं।
वही ग्राहकों को बाइक को खरीदने के लिए इन पोर्टल पर जाना होगा। अपने लोकेशन पर गाड़ी को सर्च करें। और सीधे book now बटन दबाना होगा। यहां पर कंपनी ग्राहकों कई प्रकार से सुविधा दे रही है।