नई दिल्ली: लोगों के जरुरतों में बाइक एक अहम चीज बन गई है। जिससे हर कोई अपने लिए खरीदना चाहता हैं। आप को बता दें कि इन दिनों मार्केट में गाड़ियों के दाम काफी बढ़ गए हैं, जिससे कम आय वाले लोगों के लिए गाड़ी को खरीदना एक बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि लोगों के ऐसी कई पोर्टल हैं जो बड़े सुविधा के तौर पर सामने आए हैं, यहां से अच्छी कॉडिशन में एक से बढ़कर एक बाइक को खरीदा जा सकता है।
दरअसल हम यहां पर आप के लिए लाए हैं ऐसी जानकारी जिससे आप कम कीमत में मार्केट की टॉप सेलिंग धांसू बाइक को खरीद सकते हैं। जी हां आप सही सुन रहे हैं। आप को बता दें कि ऐेसी कई ऑनलाइन वेबसाइट हैं जो अपने प्लेफॉर्म पर यूज्ड कारों और बाइक को लिस्ट करती है। खास बात ये हैं कि यहां से मात्र ₹10,000 कीमत बाइक को खरीद सकते हैं।
carandbike.com से मात्र 10 हजार में घर लाएं बाइक
carandbike.com पर आप सिर्फ 4 महीने पुरानी हीरो कंपनी के स्प्लेंडर प्लस बाइक बेचने के लिए लिस्ट की गई है यहां पर इस बाइक की मात्र ₹10,000 कीमत रखी गई है। इस सेकंड हैंड बाइक सिर्फ 4000 किलोमीटर ही चलाई गई है बाइक फर्स्ट ओनर के नाम पर ही है। जिसकी कॉडिशन अच्छी है।
कैसे खरीदें अच्छी कॉडिशन में यूज्ड बाइक
- इस बाइक को खरीदने के लिए carandbike.com पर जाना होगा।
- अपने लोकेशन पर बाइक को सर्च करें
- इसके बाद में कई बाइक सामने निकल के आएगी।
- जिसमें अपनी मन पंसद के हिसाब से सेलेक्ट कर लें।
- यहां पर बाइक की डिटेल्स देखने के बाद में बाइक की लोकेशन पर जाए
- बाइक के कागज और चला कर देख लें। अच्छी लगने पर पैसे देख कर बाइक को घर लाए।
प को बता दें कि ऐसे ही कई ऑफर इन दिनों कई सारी ऐसी वेबसाइट पर मिल जाएगें। जहां सेकंड हैंड बाइक और कार को खरीदने और बेचने की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन पोर्टल पर बाइक खरीदते वक्त किसी प्रकार से कोई एडवांस पेमेंट ना करें। पैसे देने से पहले या डील को पक्का करने से पहले गाड़ी की अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें जिससे कि फ्रॉड होने के चांस ना रहे हैं।