भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero अपनी Karizma को दोबारा बाजार में पेश करने जा रही है। यह जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस बाइक को साल के अंत तक पेश कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे नए लुक और डिजाइन के साथ पेश करेगी। इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा रहा है। अगर Hero Karizma को फिर से देश में लॉन्च किया जाता है, तो यह Pulsar 250, Gixxer 250 और Dominar 250 की श्रेणी में शामिल हो जाएगी।
Hero Karizma डिजाइन कैसा होगा
अपने समय की बादशाह रही इस बाइक को बिल्कुल नए अवतार में मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है. कंपनी इसे पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि नई करिज्मा पिछले मॉडल से ज्यादा आकर्षक होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Hero Karizma यह सुविधा आपको मिल सकती है
हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई बाइक में एडवांस्ड फीचर्स दे सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नई हीरो करिज्मा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ तकनीक से लैस होगी। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, ये बातें कंपनी द्वारा बाइक पेश किए जाने के बाद ही पता चलेंगी।
Hero Karizma इंजन कैसा होगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी आयनिक बाइक को 210cc की क्षमता वाले नए लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ पेश करेगी। आपको बता दें कि यह बाइक पहले 223cc एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी। यह इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Hero Karizma बंद होने के कारण
Hero Karizma अपने खास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन की वजह से युवाओं में काफी लोकप्रिय थी. कंपनी ने सबसे पहले इसे 2003 में लॉन्च किया था। हीरो करिज्मा का आखिरी मॉडल साल 2019 तक बेचा गया था। साल 2019 तक मांग घटने के कारण कंपनी ने हीरो करिज्मा की बिक्री बंद कर दी थी।