नई दिल्ली: Royal Enfield Electric. भारत में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की शोहरत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी बाइक्स के दीवाने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई है। वही मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है, जिससे रॉयल एनफील्ड की बाइक चाहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ईवी चाहने वाले ग्राहकों को को तोहफा देने जा रही है।
हाल मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपनी पहली Electric Royal Enfield बाइक लॉन्च करने वाला है।रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक का नाम इलेक्ट्रिक 01 (Electric 01) नाम दिया है। जो की रॉयल एनफील्ड की ओर से आने वाली सबसे यूनिक बाइक होने वाली है। वही रिपोर्ट में कंपनी की ई-बाइक के बारे में फीचर्स, बैंटरी पैक, रेंज और कीमत जैसी जानकारी सामने आई हैं।
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन
हाल ही में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन से जुड़ी एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें Electric 01 का फ्रंट लुक ही दिखाई दे रहा है। जिसमें यह बाइक रेट्रो लुक में दिखाई दे रही है, पुराने स्टाइल के सस्पेंशन इसे और भी ज्यादा एपीलिंग बनाते हैं। हेडलाइट्स रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स के मुकाबले काफी छोटी दी गई है और मस्कुलर फ्यूल टैंक की जगह इसमें शार्प टैंक देखने को मिलता है, क्योंकि यह रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) है।
Royal Enfield Electric की लॉन्चिंग, कीमत और रेंज
सामने आई अपकमिंग रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक अभी काफी शुरूआती फेज में हैं। कंपनी ने इसे अभी QFD (क्वालिटी फंक्शन डेवलपमेंट) कॉन्सेप्ट कहा है। कंपनी के हिसाब से अपकमिंग Royal Enfield Electric Bike 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। वही उम्मीद के तौर पर कंपनी की ये बाइक 2 लाख के कीमत में लॉन्च हो सकती है, जिसकी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है। हालांकि कम्पनी की ओर से इस जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है।