Electric Scooter: देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अब आपको ढेर सारे ऑप्शन्स देखने को मिल जाते हैं। अब रिवैंप मोटो ने देश के मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Buddie 25 को उतारा है। कंपनी ने Youtube, Linkedin, Twitter, Instagram, Facebook और Spatial जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही इसका मेटावर्स किया था।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में 66,999 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उतारा है। वहीं इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।इस स्कूटर को बुक कराने के लिए 999 रुपये का टोकन अमाउंट रखा गया है। हालांकि कंपनी इसकी डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2023 से शुरू कर देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। क्योंकि इसपर कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध करा रही है।
Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 48V 25 Ah का दमदार लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 70 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चल सकती है। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड कंपनी ऑफर करती है। इस स्कूटर को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी आप चला सकते हैं। इसमें 120 किलोग्राम की पिकअप क्षमता दी गई है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कई स्वैपेबल अटेचमेंट के साथ अति है। इसमें आपको इंसुलेटेड बॉक्स, सैडल बैग्स, कैरियर, बेस प्लेट, चाइल्ड सीट, बेस रैक और सैंडल स्टे जैसे अटेचमेंट मिल जाते हैं। देश मे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीधी टक्कर Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होती है जिसमें डिटैचेबल 1.25 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है।
इस स्कूटर में आपको 60 किलोमीटर का रेंज मिलता है और इसमें ऑटो कट सुविधा के साथ ही एक माइक्रो चार्जर भी कंपनी उपलब्ध कराती है। इसमें 250 W का रेटेड BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो ज्यादा पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर को भी 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आप चला सकते हैं।