नई दिल्ली: देश में मौजूदा समय में मंहगाई इस कदर बढ़ गई हैं कि लोग अपने गाड़ियों से चलान बंद ही कर दिए हैं, जिससे लोग अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर जा रहे हैं। तो वही मार्केट में ऐसे इलेक्ट्रिक व्हीकल धमाल कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए सस्ता इलेक्ट्रिक गाड़ी को घर लाना चाहते हैं तो खबर खास होने वाली है। यहां पर आप को बताएगें की कैसे लोगों की मनपंसद स्कूटर यानि होंडा एक्टिवा को अपने बना सकते हैं।
दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में ऐसी कई कंपनी हैं जो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पर काम कर रही है, इस इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लोग अपने मौजूदा पेट्रोल कार, स्कूटर या बाइक में फिट करा सकते हैं। यहां पर आप को बताएगें की कैसे अपने मौजूदा होंडा एक्टिवा में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को फिट करा सकते हैं।
आप अपनी पुरानी होंडा एक्टिवा को सिर्फ ₹18330 में इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। आप होंडा की एक्टिवा में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगवा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसके बाद 200km तक की रेंज मिलेगी। GoGoAI कंपनी ने होंडा एक्टिवा के लिए जी टीवी किट लॉन्च की है। जिससे ग्राहक कंपनी की पोर्टल पर जाकर घर बैठे करे बुक सकते हैं।
GoGoAI कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट दो मॉडल के साथ उपलब्ध है पहला कन्वर्जन किट हाइब्रिड और दूसरा कंप्लीट इलेक्ट्रिक RTO द्वारा कन्वर्जन किट को अप्रूव किया जा चुका है। अगर आपको हाइब्रिड किट की कीमत बताएं तो इसकी कीमत ₹18330 है और वही कंप्लीट इलेक्ट्रिक किट की कीमत के बारे में जाने तो यह ₹23000 की है।
वही इस स्कूटर में किट को लगने के बाद में आप का स्कूटर 150 से लेकर 200 KM की रेंज दे सकता है। आप को बता दें कि ईवी में जैसी बैटरी पैक होगा उसी के हिसाब से रेंज मिलती है। आप को बता दें कि ग्राहक GoGoAI कंपनी की पोर्टल पर जाकर घर बैठे करे बुक सकते हैं।