नई दिल्ली: Second hand hero splendor plus. आज के समय में हर अपने लिए खास गाड़ी को खरीदना चाहता है। जिसमें लोग बिजनेस और ऑफिस के कामकाज में कोई परेशानी ना हो। हालांकि आप को बता दें कि इस महगाई के दौर गाड़ियों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। ऐसे में लोग नई गाड़ी को खरीदने से बचते हैं, तो आप के लिए यूज्ड गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर अच्छा साबित हो सकता है। यहां पर ऐसी टॉप सेलिंग बाइक पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं।
आप को बता दें कि पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा वाहनों की कीमतें बढ़ी हैं। ऐसे में कम बजट में splendor plus पर मिल रहा ये ऑफर आप को जरुर देखना चाहिए। जिससे आप के पैसे की सेविंस हो सके हैं।
मार्केट में इन दिनों नई जैसी गाड़ियों को यूज्ड गाड़ियों सेल हो रही है। ये ऑफऱ आप कुछ भरोसेमद प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं। ऐसे ही एक पोर्टल पर हालही में सेकेंड हैंड splendor plus बाइक को लिस्ट किया गया यही। जिसको आप काफी किफायती दामों में खरीद सकते हैं।
bikedekho.com से मात्र 15 हजार में घर लाए ये बाइक
हीरो splendor plus बाइक को bikedekho.com पर लिस्ट किया गया है। इस बाइक का ये 2019 का मॉडल है तथा अभी तक मात्र 6,430 किमी तक ही चल पाई है। यहां पर यह बाइक मात्र 15 हजार रुपये में लिस्ट की गई है। बाइ की कंडीशन बढ़िया है तथा माइलेज भी बेहतरीन है।
जिससे ग्राहकों को ये बाइक खरीदने के लिए आपको bikedekho.com पर विजिट करना होगा। दिल्ली लोकेशन पर यह बाइक उपलब्ध है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो पोर्टल पर विजिट कर वहां से सेलर की जानकारी ले सकते हैं तथा सेलर से सीधी बात कर सकते हैं। वही बाइक को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें, जिससे की आप के साथ कोई फ्रॉड ना हो।