नई दिल्ली: Used Hero hf deluxe bike Offer. आज के समय में हर कोई चाहता है कि अपने लिए खास गाड़ी को खरीद पाए तो इसके लिए लोग कढ़ मेहनत करते हैं। वही देश में महगाई इस कधर हावी है कि लोग अपनी जरुरत की चीजों को कम खरीद पा रहे हैं। ऐसे में अगर आप बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर जान सकते हैं कैसे अच्छी कॉडिशन में बाइक को खरीद सकते हैं।
आप को को बता दें कि मार्केट में ऐसे कई ऑटो पोर्टल हैं जो अपने बेवसाइट पर सेकंड हैंड गाड़ियों को लिस्टिगं करती है, जिससे लोगों को यहां पर कोई भी गाड़ी जैसे बाइक, स्कूटर या कार को खरीदने में आसान हो सकें। Hero मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe को बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। क्योंकि ये बाइक लोगों के बड़े काम की ये बाइक है जो अच्छी लुक और डिजाइन में होते हुए खास माइलेज देती है।
अगर इस बाइक को नए मॉडल में खरीदते हैं तो आप को 75 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे हालांकि आप के पास में इतना बजट नहीं हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि यहां पर ऐसे ऑटो पोर्टल से यूज्ड बाइक के ऑफऱ लाए हैं। जिससे 2 हजार के आसपास में बाइक को खरीद सकते हैं।
Hero HF Deluxe को 13 हजार में खरीदने का ऑफर
Carandbike वेबसाइट पर Hero HF Deluxe को मात्र 13 हजार में खरीदने का ऑफर मिला है। इस पोर्टल पर आपको Hero HF Deluxe का 2022 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां पर बाइक की कंडीशन बेहद अच्छी है। यह बाइक मात्र 4 माह पुरानी है। यह मात्र 4 हजार किमी तक ही चल पाई है। आप इसको मात्र 13466 रुपये में खरीद सकते हैं।
Hero HF Deluxe को 18 हजार में खरीदने का ऑफर
Hero HF Deluxe को खरीदने का ये ऑफर OLX वेबसाइट पर दिया गया है। यहां आपको Hero HF Deluxe का 2014 मॉडल दिया जा रहा है। इस बाइक का नंबर दिल्ली से रजिस्टर्ड है। यह बाइक 17 हजार किमी तक ही चल पाई है तथा इसको यहां मात्र 18 हजार रुपये में सेल किया जा रहा है। यहां पर लिस्ट की गई बाइक अच्छी कॉडिशन में हैं, जिससे बाइक को खरीदने का मौका चूकें नहीं।
Hero HF Deluxe को 13 हजार में खरीदने का ऑफर
सेकंड हैड Hero HF Deluxe बाइक का ये ऑफर QUIKR वेबसाइट पर दिय गया है। यहां पर Hero HF Deluxe के 2015 मॉडल को सेल किया जा रहा है। इस बाइक की कंडीशन बेहद अच्छी है तथा इसका नंबर दिल्ली से रजिस्टर्ड है। यह बाइक मात्र 18 हजार किमी तक ही चल पाई है ओर यहां इसकी कीमत 20 हजार रुपये तय की गई है।