नई दिल्ली: Hero HF Deluxe Electric. मार्केट मे एक से बढ़कर एक बाइक को कंपनी सेल कर रही है, जिसमें होडां, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, और टीवीएस मोटर शामिल है। हालांकि आप को बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प की धांसू बाइक का हीरो एफ डिलेक्स ( Hero HF Deluxe ) का मार्केट में कुछ अलग ही जलवा है। जिसे ग्राहक इसे Hero HF Deluxe को Electric मॉडल में देखना और खरीदना चाहते हैं।
तो वही आप को बता दें कि कंपनी GOGOA 1 ने तो नही एक भारतीय स्टार्टअप ने धमाल कर दिया है। इस कंपनी ने ग्राहकों की मांग के देखते हुए Hero HF Deluxe की Electric किट लॉन्च कर दी है, जिसे कंपनी अपने पोर्टल के जरिए सेल कर रही है।
आप को बता दें ऐसे कई लोग हैं जो Hero HF Deluxe बाइक को ईवी में अपडेट करना चाहते हैं, जिससे मंहगे पेट्रोल खर्च से छुटकारा मिल पाए। आप अपनी बाइक में कन्वर्जन किट को लगवा लें तो आपकी बाइक पूरी तरह से इलेट्रिक हो जायेगी।
ऐसे घर बैठे बाइक में लगवाएं कन्वर्जन किट
मुंबई की GOGOA 1 कंपनी कन्वर्जन किट बनाने का काम कर रही है। यह हीरो कंपनी के वाहनों के लिए कन्वर्जन किट का निर्माण करती है। यह कंपनी मुंबई की कंपनी है। इस कंपनी ने Hero HF Deluxe के लिए कन्वर्जन किट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
इस किट को अपनी बाइक में लगवा सकते हैं। जहां तक बात GOGOA 1 कंपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के दामों की है तो बता दें कि इसके लिए आपको करीब 35 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। किट लगवाने के बाद में आपकी बाइक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जायेगी। जिससे ये किट लगने का बाद में आप की ई-बाइक बन जाएगी।
देखें GOGOA 1 कंपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के फीचर्स
ऐसे ग्राहक जो इस GOGOA 1 कंपनी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट अपने बाइक में फिट कराना चाहते हैं तो कंपनी के पोर्टल पर जाकर ये ऑर्डर कर सकते हैं। वही कन्वर्जन किट लगवाने सुविधाएं की बात करें तो कंपनी का दावा है कि, इस किट के साथ आपको एक मोटर भी मिलेगी। जिसकी आपको 3 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।
वही इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद में आपकी बाइक करीब 140 किमी की रेंज देगी। इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को लगवाने के बाद में आपकी बाइक 70 किमी की टॉप स्पीड देगी। इस किट को आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।