Bajaj Pulsar P150: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की पॉपुलर पल्सर सीरीज में एक नया नाम जुड़ गया है। कंपनी ने मार्केट में अपनी नई बाइक बजाज पल्सर पी 150 (Bajaj Pulsar P150) को पेश किया है। इसका लुक कंपनी ने एग्रेसिव रखा है और बाजार में इसे दो वेरिएंट के साथ उतारा है।
जिसमें पहला वेरिएंट पल्सर पी 150 सिंगल डिस्क (Pulsar P 150 Single Disc) है और दूसरा वेरिएंट पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क (Pulsar P 150 Twin Disc) है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कंपनी की इस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी देंगे।
बजाज पल्सर पी 150 के इंजन की पूरी डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 149.68 सीसी का इंजन दिया है। यह एक 4 स्ट्रोक इंजन है एयर 14.5 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 13.5 एनएम का पीक टॉक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो पल्सर पी 150 सिंगल डिस्क वेरिएंट के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन कंपनी ने लगाया है।
वहीं पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क वेरिएंट के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। इन दोनों वेरिएंट में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD) मिल जाते हैं। इस बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 37 एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन कंपनी ने लगाया है।
बजाज पल्सर पी 150 के कीमत की डिटेल्स
कंपनी ने बजाज पल्सर पी 150 सिंगल डिस्क (Pulsar P 150 Single Disc) वेरिएंट को 1,16,755 रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। इसकी ऑन रोड कीमत 1,29,422 रुपये है। वहीं इस बाइक के दूसरे वेरिएंट यानी पल्सर पी 150 ट्विन डिस्क (Pulsar P 150 Twin Disc) की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत कंपनी ने 1,19,757 रुपये रखी है। ऑन रोड यह कीमत 1,32,750 रुपये पर पहुँच जाती है।